बसों के लिए भटके मां पूर्णागिरि के भक्त
Pilibhit News - पीलीभीत में मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए भक्तों की संख्या अचानक बढ़ गई, जिससे छतरी चौराहे पर भीड़ लग गई। रात में बसों और ट्रेन की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज बस की...

पीलीभीत। पिछले दिनों यात्रियों की कम आवक को देखते हुए घटी मां पूर्णागिरि के भक्तों की संख्या के बाद टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया। अब बुधवार की रात अचानक मां पूर्णागिरि के दर्शन करने जाने वाले भक्तों का रेला जुटा। रात में ट्रेन और बसों के न मिलने से यात्री परेशान हुए। बुधवार की रात्रि में अचानक दस बजे पलिया, लखीमपुर और आसपास के जिलों से यात्रियों की भीड़ छतरी चौराहे पर देखी गई। इस दौरान आने जाने के साधन न होने से लोगों को परिवार समेत काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कहा गया कि रात में मेला स्पेशल ट्रेन है नहीं और मथुरा से टनकपुर को जाने वाली ट्रेन बुधवार को निरस्त रहती है।
ऐसे में यात्रियों की बेशुमार संख्या सड़कों पर दिखी। तभी आई एक रोडवेज बस सेंकेंडों में भर कर रवाना हो गई। सैकड़ों यात्री छूट गए। छतरी चौराहे से यात्रियों ने फिर आटो टैंपों बुक करके या तो वापसी की डगर ली तो वहीं कई लोग रोडवेज अड्डे पर गए। पर रात में बसों का संचालन टनकपुर की तरफ न होने से असुविधा का सामना करना पड़ा। इससे दिक्कतें रहीं। लोगों का कहना है कि जब मेला अभी चल रहा है तो आवाजाही के साधनों को बढ़ाया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।