BSP Strengthens Organization Review Meeting Highlights Future Plans for 2027 सेक्टर कमेटी का गठन करने पर बनाई रणनीति, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBSP Strengthens Organization Review Meeting Highlights Future Plans for 2027

सेक्टर कमेटी का गठन करने पर बनाई रणनीति

Pilibhit News - बहुजन समाज पार्टी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।बरेली मंडल के मुख्य प्रभारी एवं पूर्व सांसद मुनकाद अली

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 16 May 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
सेक्टर कमेटी का गठन करने पर बनाई रणनीति

बहुजन समाज पार्टी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। बरेली मंडल के मुख्य प्रभारी एवं पूर्व सांसद मुनकाद अली और रणवीर कश्यप, पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू ने संगठन को लेकर पहले बातचीत की। मुख्य अतिथि मुनकाद अली ने सभी विधानसभाओं की समीक्षा की और विधानसभा के सभी पदाधिकारी से परिचय लिया। कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार सभी विधानसभाओं में सेक्टर कमेटी एवं बूथ कमेटी का कार्य चल रहा है। सभी जगह सेक्टर कमेटी का गठन होगा। सभी पदाधिकारी को पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी बनाना है।

आगामी 2027 को लेकर भी चर्चा की गई। जिला प्रभारी मुन्नालाल कश्यप, जिला प्रभारी निरंजन गौतम, विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र गौतम, मिश्रीलाल गौतम, राजेंद्र पाल, पुत्तू लाल वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, लालाराम सागर, तेज बहादुर गंगवार, यमन अंसारी, सेवाराम मौर्य, रामपाल शर्मा, महेंद्र पाल गंगवार, तेज बहादुर गंगवार, शब्बीर अल्वी, राजसागर, गंगाराम सागर, जितेंद्र कुमार आजाद एडवोकेट, सुखविंदर गौतम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बरखेड़ा हरिश्चंद्र गौतम एडवोकेट, संजीव गौतम, परमेश्वरी दयाल गौतम कीरत पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बसपा के जिलाध्यक्ष देव स्वरूप आर्य ने आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।