Construction of New Bridge in Chameer Village Enhances Connectivity for Local Residents पटमदा के मादालकोचा में 50 लाख की लागत से बनेगी पुलिया, हुआ शिलान्यास, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsConstruction of New Bridge in Chameer Village Enhances Connectivity for Local Residents

पटमदा के मादालकोचा में 50 लाख की लागत से बनेगी पुलिया, हुआ शिलान्यास

पटमदा प्रखंड के खेड़ूआ पंचायत के चांपीर गांव में पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि 50 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
पटमदा के मादालकोचा में 50 लाख की लागत से बनेगी पुलिया, हुआ शिलान्यास

पटमदा प्रखंड की खेड़ूआ पंचायत अंतर्गत चांपीर गांव के मादालकोचा टोला में शुक्रवार को पुलिया निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो व जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने संयुक्त रूप से किया। इस संबंध में चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि अनाबद्ध निधि से स्वीकृत 50 लाख की लागत से पुलिया सह गार्डवाल का निर्माण मां शेरावाली कंस्ट्रक्शन के रंजन चौधरी व संजय सिंह के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वर्तमान में इस टोला के ग्रामीणों को टाटा-पटमदा मुख्य सड़क निकलने के लिए 3 से 4 किमी अधिक दूरी तय करते हुए घूम - घूम कर जाना पड़ता है।

इसके निर्माण के बाद आसानी से यह टोला मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मादालकोचा से जिलिंगटांड़ एवं पलमा से जारकी तक सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य कुणामी सोरेन, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, कोषाध्यक्ष हरिहर सिंह, कालीपद महतो, माणिक महतो, महादेव मांडी, शिवनाथ मांडी, तरणि मुर्मू व मानसिंह मुर्मू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।