UP Meerut Police Chargesheet Against sangeeta in Husband Murder Case with lover प्रेमी संग पति का कत्ल करने वाली संगीता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ऐसे की थी हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Meerut Police Chargesheet Against sangeeta in Husband Murder Case with lover

प्रेमी संग पति का कत्ल करने वाली संगीता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ऐसे की थी हत्या

यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली संगीता के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। पुलिस ने संगीता, उसकी बहन, संगीता के प्रेमी और उसके साथी को भी आरोपी बनाया है।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 16 May 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी संग पति का कत्ल करने वाली संगीता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ऐसे की थी हत्या

यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली संगीता के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। पुलिस ने संगीता, उसकी बहन, संगीता के प्रेमी और उसके साथी को भी आरोपी बनाया है। आरोपियों की कॉल डिटेल और बाकी तमाम साक्ष्य को केस डेयरी में शामिल किया गया है। संगीता वर्तमान में गर्भवती है और मेरठ जिला कारागार में मुस्कान के साथ बंद है। पुलिस ने केस डायरी में अजय हत्याकांड के पीछे पत्नी संगीता की साजिश का खुलासा भी किया है।

संगीता ने अजय से छुटकारा पाने के लिए अवनीश से प्रेम प्रसंग बढ़ाया। संगीता ने अपने देवर को भी झांसे में लिया और उसे भी प्रेम प्रसंग में फंसा लिया। ऐसे किया था अजय का कत्ल 25 फरवरी 2025 की रात अजय उर्फ बिट्टू निवासी कुसैड़ी की गांव के बाहर हत्या कर दी गई थी। 26 फरवरी की सुबह लाश मिली थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में अजय की पत्नी संगीता, उसकी बहन पूनम और गाजियाबाद के खरजीवनपुर खिमावटी र निवासी अवनीश उपाध्याय और आशू को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें:भाजपा से निकाले गए बब्बन सिंह का अब दूसरी डांसर के साथ अश्लील वीडियो वायरल

खुलासा मुरादनगर हुआ था कि अजय शराब पीने का आदी था और संगीता से मारपीट करता था। पूनम की शादी भी इसी गांव में अजय के चचेरे भाई अनुज से हुई थी। संगीता ने पूनम को पति द्वारा मारपीट की शिकायत की तो पूनम ने अवनीश से उसकी दोस्ती करा दी। संगीता ने अवनीश के साथ मिलकर अजय की हत्या की साजिश बनाई। अवनीश ने अपने दोस्त आशू को 20 हजार का लालच देकर साथ मिलाया।

चार्जशीट में किया गया खुलासा

पुलिस ने चार्जशीट में संगीता और अवनीश के अवैध संबंधों का खुलासा किया है। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी और इसके साक्ष्य के रूप में दोनों की कॉल डिटेल जुटाई गई है। जिस जगह हत्या की गई, वहां अवनीश और आशू की मोबाइल की लोकेशन भी मिली है। 25 फरवरी की रात को अवनीश ने अजय के मोबाइल पर बात भी की थी और मुलाकात की थी।

गर्भवती है जेल में बंद संगीता

संगीता वर्तमान में जेल में मुस्कान के साथ एक ही बैरक में बंद है। संगीता और मुस्कान दोनों गर्भवती हैं और उनमें दोस्ती भी है। मुस्कान ने भी अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर तीन मार्च को पति सौरभ की हत्या कर दी थी। सौरभ का सिर और दोनों हाथ काटकर लाश को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया था।

एसपी देहात, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने अजय हत्याकांड में संगीता, उसकी पूनम, संगीता के प्रेमी अवनीश और उसके साथी आशू के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेज दी है। आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य संकलित किए हैं। अब कोर्ट में पैरवी कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।