Tata Motors Apprenticeship Program Offers Opportunities for Youth पटमदा इंटर कॉलेज के छात्रों को दी गई टाटा मोटर्स अप्रेंटिसशिप की जानकारी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Apprenticeship Program Offers Opportunities for Youth

पटमदा इंटर कॉलेज के छात्रों को दी गई टाटा मोटर्स अप्रेंटिसशिप की जानकारी

विकास समिति टेल्को और टाटा मोटर्स के प्रोजेक्ट पदाधिकारी कल्याण भकत ने पटमदा इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को टाटा मोटर्स की अप्रेंटिसशिप के बारे में जानकारी दी। 18 से 23 साल के उम्मीदवार आवेदन कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
पटमदा इंटर कॉलेज के छात्रों को दी गई टाटा मोटर्स अप्रेंटिसशिप की जानकारी

विकास समिति टेल्को, सीएसआर टाटा मोटर्स के प्रोजेक्ट पदाधिकारी कल्याण भकत ने शुक्रवार को पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में छात्र -छात्राओं को टाटा मोटर्स अप्रेंटिसशिप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भकत ने कहा कि 2 साल का अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कोर्स में 18 से 23 साल आयु वर्ग के लड़के इसमें आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता- 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक या 2 साल का आईटीआई होना चाहिए। इस दौरान प्रशिक्षुओं को प्रतिमाह 12168 रुपए की छात्रवृत्ति, कैंटीन और आने-जाने की सुविधा, सेफ्टी जूते, यूनिफॉर्म, पीपीई किट एवं 18 दोनों की सालाना छुट्टी वर्ग की सुविधा मिलेगी।

उम्मीदवारों का चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के बाद होगा। इसमें शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और बायोडाटा लेकर जमशेदपुर के टेल्को स्थित एमटीसी (नियर शिक्षा निकेतन) में पहुंचना है। इस दौरान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। उन्होंने बताया कि इसका लाभ उठाने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।