Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pallavi Patel demands formation of SIT from UP Governor on corruption in Ashish Patel's Technical Education Department

आशीष पटेल के विभाग में भ्रष्टाचार, सपा विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यपाल से की बड़ी मांग

  • मंत्री आशीष पटेल के प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार का मामला राज्यपाल तक पहुंच गया है। सपा विधायक ने पल्लवी पटेल ने बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। पल्लवी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग करते हुए पत्र दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल पटेल) के नेता आशीष पटेल पर लगे आरोपों का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सपा से सिराथू की विधायक व अपना दल (कमेरावादी) की नेता डा. पल्लवी पटेल ने बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। पल्लवी पटेल ने राज्यपाल से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने मंत्री आशीष पटेल के प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग करते हुए पत्र दिया।

पल्लवी पटेल ने पत्र के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज सेवा संघ ने उन्हें बताया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद प्रोन्नति के माध्यम से भर दिए गए हैं। ये पद नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने चाहिए थे।

ये भी पढ़ें:मेरे साथ कुछ हुआ तो जिम्मेदारी STF की, मंत्री आशीष पटेल अब UP पुलिस पर बरसे
ये भी पढ़ें:पल्लवी कहीं से ऑपरेट हो रहीं, कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हो जाएगा,आशीष पटेल का पलटवार
ये भी पढ़ें:आशीष पटेल पर आरोपों के बीच प्रमोशन का डाटा आया सामने, किस वर्ग के कितने HOD
ये भी पढ़ें:पांच साल सेवा काल, बन गए HOD, प्रमोशन मामला आशीष पटेल के लिए बन सकता है मुसीबत

जिम्मेदार दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग

पत्र के माध्यम से पल्लवी पटेल ने मांग की है कि प्राविधिक शिक्षा के छात्रों व शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसआईटी गठित कर जिम्मेदार दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्हें दंडित किया जाए। साथ ही नौ दिसंबर 2024 को डीपीसी के माध्यम से दिए गए शासनादेश को तत्काल निरस्त किया जाए। पल्लवी पटेल ने विधानसभा के बीते सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को सदन में उठाने की कोशिश की थी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुद्दा उठाने की अनुमति न दिए जाने पर उन्होंने सदन के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के करीब देर रात तक धरना दिया था।

पल्लवी ने पहले लगाए थे आरोप

राज्यपाल से मुलाकात के पहले ही अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ मोर्चा खोला था। उन्होंने आशीष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद आशीष पटेल ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरा नाम आशीष पटेल है। मैं सरदार पटेल का बेटा हूं। मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि सीबीआई से जांच करा लीजिए। यहीं नहीं इसके बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी आशीष पटेल के खिलाफ मोर्चा खाेला। ठाकुर ने मंत्री आशीष पटेल की लोकायुक्त उत्तर प्रदेश से शिकायत की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें