Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amidst allegations against Ashish Patel data of promotion of lecturer came out how many became HODs

यूपी के मंत्री आशीष पटेल पर आरोपों के बीच प्रमोशन का डाटा आया सामने, किस वर्ग के कितने बने HOD

योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल के प्राविधिक शिक्षा विभाग ने एचओडी बने प्रवक्ताओं की वर्गवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में बताया गया है कि कितने पिछड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अनारक्षित वर्ग के प्रवक्ताओं को एचओडी बनाया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल पर आरोपों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। आशीष पटेल पर उनकी ही साली और अपना दल कमेरावादी की नेता सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने 25-25 लाख रुपए लेकर प्रवक्ताओं को एचओडी बनाने का आरोप लगाया है। पल्लवी का कहना है कि एचओडी की सीधी भर्ती लोक सेवा आयोग से होती है। प्रवक्ताओं को एचओडी बनाकर आरक्षित वर्ग से भी नाइंसाफी हुई है। आरक्षण पर उंगली उठाते ही प्राविधिक शिक्षा विभाग ने एचओडी बने प्रवक्ताओं की वर्गवार सूची जारी कर दी। इस सूची में बताया गया है कि कितने पिछड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अनारक्षित वर्ग के प्रवक्ताओं को एचओडी बनाया गया है।

प्राविधिक शिक्षा के अनुभाग-दो से जारी यह विवरण विभागीय मंत्री के निजी सचिव को संबोधित करते हुए यह भी लिखा है कि वर्तमान में प्रोन्नति में आरक्षण लागू नहीं है। लिखा है कि 30 मई 2024 को सम्पन्न विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में ज्येष्ठता के आधार पर अनुपयुक्त को छोड़ते हुए उपयुक्तता के आधार पर चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें:दूसरों के घोटाले पर छाती पीटते हैं… पल्लवी पटेल ने स्पीकर संग योगी को लपेटा
ये भी पढ़ें:पल्लवी कहीं से ऑपरेट हो रहीं, कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हो जाएगा,आशीष पटेल का पलटवार
ये भी पढ़ें:सीधी बहाली के बदले 25 लाख लेकर प्रमोशन से भर दिए पद, मंत्री पर पल्लवी का आरोप

इसमें बताया गया है कि जिन कर्मचारियों का विभागाध्यक्ष पद पर चयन हुआ है, वह मूल रूप से व्याख्याता के पद पर लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त हुए थे। यह नियुक्ति आरक्षण के शासनादेश के अनुसार था। प्रोन्नति आदेश में प्रवक्ता से विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नत हुए कुल 177 प्रवक्ताओं की श्रेणीवार एवं शाखावार स्थिति का ब्योरा देते हुए बताया गया है कि यांत्रिक शाखा में 15 सामान्य, 17 अन्य पिछड़ा वर्ग, 23 अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति से एचओडी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:कंकड़ का जवाब पत्थर से मिलेगा, मैं योगेश वर्मा नहीं हूं: आशीष पटेल

इसी प्रकार से विद्युत शाखा में तीन सामान्य श्रेणी, 11 अन्य पिछड़ा वर्ग, आठ अनुसूचित जाति से हैं। सिविल शाखा में एक सामान्य, नौ अन्य पिछड़ा वर्ग, एक अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जन जाति से हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा में 12 सामान्य, 23 अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 अनुसूचित जाति से हैं। कम्प्यूटर शाखा में दो सामान्य, सात अन्य पिछड़ा वर्ग और छह अनुसूचित जाति से हैं। कैमिकल शाखा में दो सामान्य, चार अन्य पिछड़ा वर्ग और दो अनुसूचित जाति से हैं।

इसी प्रकार टेक्सटाइल टेक्नॉलॉजीज शाखा में एक अन्य पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति श्रेणी से हैं। वहीं टेक्सटाइल कैमिस्ट्री में एक सामान्य श्रेणी से जबकि आर्किटेक्चर शाखा में दो सामान्य एवं दो अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। सेरीमिक्स में एक अन्य पिछड़ा वर्ग से और एक अनुसूचित जाति से हैं जबकि आईटी में तीन अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। इन्स्ट्रमेटेशन एंड कंट्रोल में एक अनुसूचित जाति और लेदर टेक्नॉलॉजी में एक सामान्य श्रेणी से हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें