पल्लवी कहीं से ऑपरेट हो रहीं, कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हो जाएगा, आशीष पटेल का पलटवार
यूपी की योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद पल्लवी पटेल पर ही आरोप लगा दिया है। पल्लवी पटेल पर हमला करते हुए कहा कि वह कहीं से ऑपरेट हो रही हैं।
यूपी की योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद पल्लवी पटेल पर ही आरोप लगा दिया है। पल्लवी पटेल पर हमला करते हुए कहा कि वह कहीं से आपरेट हो रही हैं। वह कहां से ऑपरेट हो रही हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। उनके फोन कॉल रिकॉर्ड और उनके पति के फोन कॉल रिकॉर्ड की जांच करा ली जाए तो सब पता चल जाएगा। आशीष पटेल ने कहा कि उनकी टाइमिंग देखिए। मैं अभी दिल्ली से आ रहा हूं। 30 नवंबर तक सर्जरी कराकर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती था। वहां से किस प्रकार लखनऊ आ रहा हूं, यह मैं ही जानता हूं। वह केवल मीडिया में हाईलाइट होने के लिए यह सब कर रही हैं।
एक चैनल से बातचीत में मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को इस बात की दिक्कत है कि अपना दल एस, आशीष पटेल, अनुप्रिया पटेल बार-बार 69000 शिक्षक भर्ती के मामलों को क्यों उठा रहे हैं। प्रमोशन को लेकर सफाई देते हुए आशीष पटेल ने कहा कि एक जून तक मैं मिर्जापुर का चुनाव लड़ा रहा था और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही थीं। 30 मई तक यह डीपीसी हुई है। इसके बाद भी डीपीसी को लेकर तरह तरह के कन्फ्यूजन पैदा किए जा रहे हैं।
कहा कि पॉलिटेक्निक सुदूर इलाकों में हैं। यहां पढ़ने के लिए गरीब घर के बच्चे जाते हैं। ऐसा यहां पढ़ते हैं जिनका इंजीनियरिंग में प्रवेश नहीं हो पाता है। सुदूर क्षेत्र में पढ़ाने का काम भी बड़े मनोबल के साथ किया जाता है। अब ऐसे लोगों के प्रमोशन का काम भी रोक देंगे तो वह क्यों पढ़ाएंगे। आशीष पटेल ने कहा कि पूरे मामले की मैं जिम्मेदारी लेता हूं और कर्मचारियों के हित में कोई भी बलि देना पड़ेगा तो मैं दूंगा। इतना जरूर कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री जी को मेरे या विभाग में अगर किसी भी प्रकार की कमी दिखेते हैं तो उसकी सीबीआई जांच करा लें।
प्रधानमंत्री कहेंगे तो इस्तीफा दे दूंगा
इससे पहले आशीष पटेल ने एक्स और लिखा कि मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की जा रही है। इसके तहत ही तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे मंत्रित्वकाल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिकों के हितों की रक्षा के बारे में पूरे प्रदेश को पता है। सबको पता है इसके पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे। ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे। अपना दल (एस) वंचितों के हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला। एक बात और सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल (एस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व गृहमंत्री अमित शाह के सानिध्य में 2014 में एनडीए का अंग बना था। प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड देरी किए मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। आशीष पटेल ने पल्लवी पर ही उल्टे कई आरोप लगा दिए। यहां तक कहा कि पल्लवी के पति का फोन चेक किया जाए तो पता चल जाएगा कि उनके पीछे कौन हैं।