अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल: जालौन और हमीरपुर ने जीते मैच
Orai News - उरई में यूपीसीए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल मैच शुरू हुए। पहले मैच में जालौन ने औरैया को 144 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में इटावा ने हमीरपुर का सामना किया। जालौन ने 247 रन बनाए, जबकि औरैया 99...

उरई। यूपीसीए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल मैच का पुलिस लाइन में सोमवार को शुभारंभ हुआ। औरैया और इटावा को शिकस्त देकर जालौन और हमीरपुर ने बाजी मारी। पहला ट्रायल मैच जालौन और औरैया के बीच हुआ। जालौन ने निर्धारित 45 ओवर में 247 रन बनाए जबकि औरैया 99 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जालौन ने पहले खेलते हुए ओपनर बल्लेबाज सागर यादव ने 47 गेंदों पर 78 रन और फैजान ने 50 गेंदों में 30 रन और अक्षय ने 33 तथा शिशुवेंद्र ने 24 रन बनाए। औरैया के गेंदबाज नवनीत ,पारस , और आकाश ने दो दो विकेट लिए। जिसके जवाब में औरैया के बल्लेबाज मुजम्मिल ने 20 गेंदों में 32 तथा उत्कर्ष ने 10 ने रन बनाए। उरई के गेंदबाज अनुज कुशवाहा ने तीन विकेट और सक्षम ने दो विकेट लिए और मुकाबला जालौन ने 144 रनों से जीत लिया। दूसरा ट्रायल मैच इटावा और हमीरपुर के बीच हुआ। जिसमें इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। इटावा के बल्लेबाज ओमप्रिया ने 53 गेंदों में 64 रन बनाए और लकी ने 35 गेंदों में 57 रन बनाए। हमीरपुर के गेंदबाज ऋषि यादव ने तीन विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।