ज्वेलर्स शॉप में लूटपाट को लेकर डीआईजी झांसी केशव चौधरी भी आए कोंच
Orai News - कोंच में नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के साथ धावा बोलकर जेवरात और नगदी लूट ली। घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जल्द से जल्द खुलासा...

कोंच। संवाददाता नगर के चंद्र कुआं चौराहा के पास बर्तन वाली गली मोहल्ला पटेल नगर में अति प्रसिद्ध नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर गुरुवार को आधा दर्जन हथियारों से लैस नकाब पोश बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर जेवरात और नगदी ले जाने की घटना को लेकर गुरुवार देर रात झांसी मंडल के डीआईजी केशव कुमार चौधरी कोंच आ गये और उन्होंने घटना स्थल पर जाकर नवीन ज्वेलर्स के मालिक मनीष सोनी और संजीव सोनी से घटना के बारे में गहन जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया। कोंच में नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूटपाट की घटना के सिलसिले में कोंच आए डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे और फुटेज भी देखे।
इस दौरान उन्होंने पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करे और बदमाशों को गिरफ्तार करे। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि व्यापारियों को डरने की कोई जरूरत नहीं और वह अपना व्यापार करें। उन्होंने कहा कि जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा इसके लिये चार टीमों का गठन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल विजय कुमार पांडेय सहित तमाम थानों की पुलिस मौजूद रही। नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की घटना को लेकर नेताओं ने दी सांत्वना कोंच। नगर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी नवीन ज्वेलर्स पर गुरुवार को आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशो ने हथियारों से लैस होकर दुकान में धावा बोला और दुकान से जेवरात और नगदी ले भागने की घटना को लेकर जिले भर में सनसनी फैल गई। इसी घटना की खबर पाकर स्थानीय भाजपा विधायक मूल चंद्र निरंजन, पूर्व केंदीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा, कांग्रेसी नेता आनंद अग्रवाल, व्यापारी नेता संजीव गर्ग, युवा मोर्चा नेता सौरभ पुरवार, गल्ला व्यापारी राकेश अग्रवाल रक्कों, देवेंद्र अग्रवाल, सोनू सहित तमाम लोग पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली और घटना को लेकर जल्द खुलासा किए जाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।