Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़debt ridden couple consumed poison along with three children son died

यूपी में कर्ज में डूबे दंपति ने तीन बच्चों सहित खाया जहर, बेटे की मौत

सहारनपुर में जहां कर्ज में डूबे दंपति ने सोमवार को तीन बच्चों सहित जहर खा लिया। देहरादून हाईवे पर परिवार के पांचों सदस्य राहगीरों को बेसुध हालत में पड़े मिले, जिसके बाद उन्हें सीएचसी हरोड़ा ले जाया गया, वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 13 Jan 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कर्ज में डूबे दंपति ने सोमवार को तीन बच्चों सहित जहर खा लिया। देहरादून हाईवे पर परिवार के पांचों सदस्य राहगीरों को बेसुध हालत में पड़े मिले, जिसके बाद उन्हें सीएचसी हरोड़ा ले जाया गया, वहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से परिजन उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां मासूम बेटे विवेक की मौत हो गई।

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नंदी फिरोजपुर निवासी विकास (45), उसकी पत्नी रजनी (35)और बच्चों परी (06), पलक (03) और विवेक (डेढ़ वर्ष) देहरादून हाईवे पर बेसुध हालत में मिले। नजदीक में ही उनकी बाइक खड़ी थी। हाईवे से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने उनसे पूछताछ की तो दंपति ने बताया कि उन्होंने बच्चों सहित जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। बाइक सवारों ने वहां से गुजर रही कार को रुकवाकर दंपति और बच्चों को हरोड़ा सीएचसी भेजा।

सीएचसी पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाबर अपनी कार से ही उन्हें जिला अस्पताल लाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जैसे तैसे परिजनों को सूचना मिली, तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजन उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए।

लोन से लाखों के कर्ज में डूबा था दंपति

दंपति और बच्चों को अस्पताल लाने वाले कार चालक बाबर के अनुसार परिवार पर लाखों का कर्ज था, कंपनी वाले आए दिन उसको परेशान करते थे, जिससे आहत होकर उन्होंने जहर खा लिया। चालक के अनुसार विकास ने ही यह बातें बताईं।

ये भी पढ़ें:मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? यह जानने को उत्सुक छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया
ये भी पढ़ें:200 किमी साइकिल चलाकर कानपुर पहुंचे वायुसेना प्रमुख, 14 NCC कैडेट्स भी रहे शामिल

रेफर करने के बाद आधे घंटे अस्पताल में खड़ी रही एंबुलेंस

जहर का सेवन करने वाले दंपति और बच्चों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया, तो पांचों को एंबुलेंस बुलाकर सवार करा दिया गया, लेकिन लखनऊ से कॉल न आने के कारण पांचों मरीजों को लिए एंबुलेंस अस्पताल परिसर में ही खड़ी रही।

इस मामले में एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि थाना गागलहेड़ी अंतर्गत 112 पर किसी राहगीर ने सूचना दी थी कि परिवार ने सड़क किनारे बाइक रोककर जगह खा लिया है। परिवार की महिला ने बताया कि कर्ज ज्यादा होने के चलते जहर खाया है। एक बच्चे की मौत हो गई है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पिज़्ज़ा मांगा तो पति ने थमा दिया दूध का गिलास, नाराज बीवी ने छोड़ा ससुराल
ये भी पढ़ें:भाजपा कार्यकर्ताओं ने थमाया जूते का बुके, मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
अगला लेखऐप पर पढ़ें