दुकानदारों पर नहीं होने देंगे कोई सितम: राकेश टिकैत
Muzaffar-nagar News - दुकानदारों पर नहीं होने देंगे कोई सितम: राकेश टिकैत

चाट बाजार हटाने के विरोध में टाउन हाल रोड पर चल रहे दुकानदारों के धरने पर शनिवार को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। राकेश टिकैत ने कहा कि दुकानदारों पर किसी भी प्रकार का कोई सितम नहीं होने दिया जाएगा। दुकानदारों को हर कीमत पर न्याय दिलाया जाएगा। उनके अधिकार को छीनने नहीं दिया जाएगा। शनिवार को चौथे दिन भी दुकानदार भीषण गर्मी में टाउन हाल रोड पर टेंट के नीचे धरने पर बैठे रहे। नगर पालिका के द्वारा टाउन हाल रोड पर चाट बाजार को बंद करा दिया गया है, जबकि यह चाट बाजार पिछले कई सालों से यहां पर लगता आ रहा है। इस चाट बाजार से सौ से अधिक परिवारों का पालन पोषण चल रहा था। चाट बाजार बंद होने के कारण उक्त दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं। पिछले चार दिनों से दुकानदार चाट बाजार बंद होने के विरोध में टाउन हाल रोड पर धरने पर बैठे हुए हैं। शनिवार को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, जिलाध्यक्ष नवीन राठी आदि पदाधिकारियों के साथ दुकानदारों के धरने पर पहुंचे। राकेश टिकैत ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि उनके साथ किसी भी प्रकार को कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भाकियू टिकैत संगठन उनके साथ है। उन्होंने कहा कि चाट बाजार को बंद कर नगर पालिका प्रशासन ने अच्छा काम नहीं किया है। उक्त लोगों को बेरोजगार बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों पर कोई भी अत्याचार और सितम नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान देवेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेश सैनी, पंकज कुमार, राज कुल्फी, मदनपाल, आजाद कुल्फी आदि दुकानदार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।