Farmers Protest against Delayed Electricity Solutions in India भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ का किया घेराव, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Protest against Delayed Electricity Solutions in India

भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ का किया घेराव

Moradabad News - भारतीय किसान यूनियन ने बिजली की समस्याओं के समय पर निस्तारण न होने पर एसडीओ का घेराव किया। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नौ मांगें रखीं, जिसमें एमएसपी, सड़कों की मरम्मत और अन्य मुद्दे शामिल थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ का किया घेराव

बिजली की समस्याओं का समय से निस्तारण न करने पर भारतीय किसान यूनियन ने एसडीओ का घेराव किया। इयके साथ ही कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष घनेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसडीओ उमाशंकर सक्सेना का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई कि बिजली से संबंधित जितनी भी शिकायतें की जाती है उनका समय से निस्तारण नहीं किया जाता, जिससे किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन देकर किसानों ने मांग की गई कि डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक सभी फसलों पर एमएसपी दी जाए।

सरकड़ा परमपुर से जाफराबाद होते हुए ख्वाजपुर तक रोड टूट गई है, उसे ठीक कराया कर बैरमपुर तक बनवाया जाए । ठाकुरद्वारा से सुरजननगर स्योहारा तक रोड टूट चुकी है उसे तुरंत ठीक कराया जाए। करनपुर चौराहे पर गोल चक्कर बनवाया जाए। साहबगंज माइन पर मुरादाबाद रोड से पुलिया से दक्षिण में नहर की पटरी पानी आने पर टूट जाती है, जिसे ठीक कराया जाए और पक्का पिचिंग लगाया जाए। वहीं नेशनल हाईवे पर जो भी मंदिर तथा जारत ध्वस्त किये जा रहे हैं उन्हें मुआवजा दिलाकर अन्य स्थान पर बनवाया जाए। साथ ही मांग की कि समाधान दिवस में दुग्ध विभाग का एक अधिकारी बैठाने की व्यवस्था कराई जाए। भाकियू ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वह आंदोलन करने पर विवश होंगें। इस दौरान जिला अध्यक्ष घनेंद्र शर्मा,तहसील अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह,तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी अय्यूब अली,तहसील महामंत्री हरीराज सिंह,गजेंद्र सिंह , सुमित चौहान,जयपाल सिंह,सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।