Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Members of a Hindu organization entered the Salar Masood Ghazi dargah and hoisted saffron flag

रामनवमी पर सालार मसूद गाजी की दरगाह में घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, फहराया भगवा झंडा

प्रयागराज में रामनवमी के अवसर पर हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सालार मसूद गाजी की दरगाह पर चढ़कर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लेकर दरगाह की छत पर चढ़ाई की और गुंबद के पास झंडा लहराते हुए 'जय श्रीराम' के नारे लगाए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 6 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी पर सालार मसूद गाजी की दरगाह में घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, फहराया भगवा झंडा

गंगापार के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो सप्ताह पहले दरगाह के मुख्य गेट पर ताला लगने से वहां साप्ताहिक मेला नहीं लगा था, वहीं रविवार को रामनवमी पर निकले जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने दरगाह के मुख्य गेट पर चढ़कर भगवा झंडा लहराते हुए आपत्तिजनक नारेबाजी की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले जुलूस निकल चुका था। सोशल मीडिया पर घटना के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बहरिया इलाके में चैत्र नवरात्र पर रविवार को रामनवमी पर हिंदू संगठनों की ओर से जुलूस निकाला गया। मऊआइमा की तरफ से सैकड़ों की संख्या में युवकों का जुलूस गाजी मियां दरगाह के सामने पहुंचा। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यहां युवकों ने जुलूस रोककर भगवा झंडा लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद तीन-चार युवक भगवा झंडा लेकर दरगाह के मुख्य गेट पर चढ़ गए। युवकों ने आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए आक्रांताओं की दर्शन-पूजन पर रोक लगाने और शासन से गाजी मियां दरगाह को हटवाने की मांग की। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक जुलूस जा चुका था।

ये भी पढ़ें:शाहजहां गार्डन का नाम बदलने की तैयारी, यूपी कैबिनेट मंत्री ने योगी को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के बाद बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन, दीवारों पर गीता का श्लोक
ये भी पढ़ें:बुआ ने 9 लाख में किया भतीजी का सौदा, 40 साल के अधेड से कराई शादी

वहीं दरगाह पर भगवा झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया व थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा मय फोर्स पहुंच गए। पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। हालांकि इस मामले में दरगाह कमेटी की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

इस मामले में डीसीपी गंगासागर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गाजी मियां दरगाह के मुख्य गेट पर चढ़कर कुछ लोगों के धार्मिक झंडा फहराते हुए नारेबाजी करने की सूचना मिली है। ड्यूटी पर तैनात लापरवाह पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर भी विधिक कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें