गाली गलौज करने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Ghazipur News - जमानिया। थाना क्षेत्र ग्राम सभा हमीदपुर में एक महिला के साथ मारपीट और अभद्रतागाली गलौज करने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जमानिया। थाना क्षेत्र ग्राम सभा हमीदपुर में एक महिला के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में पीड़िता ने थाने में शनिवार को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बतााय कि हमिदपुर निवासी महिला फूलमती ने बताया कि गांव ही रहने वाला एक युवक रास्ते में उसे गंदी-गंदी गालियां देता है। जब वह युवक के घर के पास पहुंची, तो युवक ने उन्हें देखकर दुबारा गाली देना शुरू कर दिया और लाठी, डंडा, लात-घूंसे से मारपीट की। इतने में उसका भाई कुलदेव भी वहां आ गया और उसने भी मारपीट करने की तहरीर दी थी।
जिसपर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।