Neglected Gymnasium in Sohawal Transformed into Feast Venue Equipment Damaged भोजशाला बना दी गई तहसीनपुर की व्यायाम शाला, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsNeglected Gymnasium in Sohawal Transformed into Feast Venue Equipment Damaged

भोजशाला बना दी गई तहसीनपुर की व्यायाम शाला

Ayodhya News - सोहावल में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बने व्यायाम शाला को लापरवाही से भोज शाला में बदल दिया गया। पार्क में आयोजित भोज कार्यक्रम से व्यायाम के उपकरणों को नुकसान पहुंचा और परिसर गंदा हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 18 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
भोजशाला बना दी गई तहसीनपुर की व्यायाम शाला

सोहावल,संवाददाता। पंचायतो में व्यायाम शाला की स्थापना के मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत लगभग सात वर्ष पूर्व कई लाख की लागत से तहसीनपुर ग्राम पंचायत में व्यायाम शाला (पार्क) का निर्माण कराया गया था। देखभाल में लापरवाही के चलते शनिवार को इसे भोज शाला में बदल दिया गया। पार्क का गेट तोड़ कर बड़े-बड़े टेंट खड़े किए गए और व्यायाम शाला में रात भर भोज का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम के चलते पार्क में लगे व्यायाम के कीमती उपकरणों को क्षति पहुंची और परिसर गंदगी से पट गया। खंड विकास अधिकारी रहे आईएएस प्रशांत नागर की ओर से लोकार्पित इस पार्क को पिछले पांच वर्ष में तीसरी बार निशाना बनाया गया है।

आरोप है ग्राम प्रधान तथा मनरेगा के तहत नियुक्त महिला कर्मी लापरवाही और मिलीभगत से व्यायाम शाला में तेरहवीं भोज का आयोजन किया गया। नियम-कायदा का अतिक्रमण होने के बावजूद जिम्मेदार खामोश रहे। भोज कार्यक्रम के कारण सुबह-शाम बच्चों,बुजुर्गों और महिलाओं के घूमने-टहलने और शारीरिक स्वास्थ्य में मदद करने वाली व्यायाम शाला की तस्वीर बदरंग हो गई। जहां लोगो को पार्क स्थित व्यायाम शाला परिसर में लगे सुगंधित फूल और शुद्ध हवा का लाभ मिलना चाहिए था,वहीं अब गंदगी से उपजे दुर्गंध को सहन करना पड़ रहा है। गेट टूट जाने से छुट्टा पशुओं की चहलकदमी और उत्पात बढ़ गया है। पार्क के रखरखाव के लिए मनरेगा योजना में छह हजार रूपये मासिक की मानदेय पर माली का काम करने वाली गांव की महिला माला का कहना है कि कई महीने से मानदेय नहीं मिला। खंड विकास अधिकारी सोहावल अनुपम वर्मा ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। पार्क में किसी प्रकार से नुकसांन पाए जाने पर इसकी आयोजक से भरपाई करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।