Fake Doctor Arrested After Mother and Child Death Police Attacked During Raid पुलिस पर फेंका गया मिर्च पाउडर, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFake Doctor Arrested After Mother and Child Death Police Attacked During Raid

पुलिस पर फेंका गया मिर्च पाउडर

रामनगर के अर्जुन नगर में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस पर हमला हुआ और मिर्च पाउडर फेंका गया। फर्जी डॉक्टर ऊषा सिंह और उसकी बहू महिमा कुमारी को गिरफ्तार किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 18 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर फेंका गया मिर्च पाउडर

रामनगर, एक प्रतिनिधि। रामनगर के अर्जुन नगर में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस पर हमला किया गया। मिर्च पाउडर फेंका गया। मामले में पुलिस ने फर्जी डॉक्टर ऊषा सिंह, उसके पुत्र अंबुज कुमार उर्फ झुन्नू, बहू महिमा कुमारी को पुलिस पर हमला और जच्चा-बच्चा की मौत मामले में नामजद किया है। ऊषा सिंह व महिमा कुमारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अंबुज की तलाश में छापेमारी जारी है। उल्लेखनीय हैं कि शनिवार को ऊषा सिंह के फर्जी अस्पताल में प्रसव के बाद सिगड़ी बहुअरी गांव निवासी संदीप राम की पत्नी चिन्ता देवी व नवजात की मौत हो गई थी।

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष ललन कुमार, एसआई राजेश कुमार, सतीश कुमार, राजन कुमार, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, राजीव साफी, एएसआई गौतम कुमार शामिल रहे।पुलिस पर हमला व जच्चा-बच्चा की मौत मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी : कथित फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस बल पर हुए मामले में थानाध्यक्ष ललन कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जइसमें फर्जी चिकित्सक ऊषा सिंह व उसकी बहू महिमा कुमारी व पुत्र अंबुज कुमार उर्फ झुन्नू को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि घर में ही छुपे होने की सूचना पर शनिवार की रात पुलिस की टीम अर्जुन नगर स्थित ऊषा देवी के निवास पर पहुंची। पुलिस जब मकान के ऊपरी मंजिल पर पहुंची तो ऊषा देवी व उनके परिजनों ने ईंट-पत्थर व मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया। पुलिस को उसको काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद वहां ली गई तलाशी में 21 लाख 14 हजार 607 रुपये नगद, चार अंग्रेजी शराब की भरी हुई बोतले व पांच बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। वही फर्जी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत मामले में प्रसूता चिन्ता देवी के पति संदीप राम के बयान पर मामला दर्ज किया गया हैं। जइसमें भी उषा देवी, अंबुज कुमार व महिमा कुमारी को नामजद किया गया है। एएसपी दिव्यांजली कुमारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ऊषा सिंह व महिमा कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। जबकि अंबुज कुमार की तलाश में छापेमारी की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।