बारिश से निचले इलाकों में हुआ जलजमाव
बेतिया में हल्की बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर के उतरवारी पोखरा से छावनी तक कई स्थानों पर जलजमाव देखा गया। नगर निगम प्रशासन को साफ-सफाई की गति तेज करने की आवश्यकता है, ताकि बारिश...

बेतिया। हल्की बारिश में शहर में कहीं-कहीं जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। रविवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद नगर के उतरवारी पोखरा से लेकर छावनी तक जल जमाव की स्थिति देखने को मिली। इधर नगर के राज देवड़ी में भी कहीं-कहीं जलजमाव हुआ। लोगों का कहना है कि अभी हल्की सी बारिश में कहीं-कहीं जलजमाव की स्थिति बन रही है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को अभी से साफ-सफाई की गति तेज कर देनी चाहिए। क्योंकि बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है। निचले इलाकों के अलावा शहर के मुख्य सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति देखने को मिल सकती है।
ऐसे में जल्द से जल्द साफ सफाई की गति को तेज करना होगा। छावनी में जल जमाव को लेकर लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हुई। उन्हें पानी हेलकर आना-जाना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।