निपुण लक्ष्य पाने के लिए अब चलेंगी पियर लर्निंग व रेमेडियल कक्षाएं
Meerut News - परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य को पाने के लिए पियर लर्निंग से पढ़ाई की तैयारी शुरू हो गई है। रेमेडियल कक्षाएं चलेंगी, जिससे कमजोर बच्चों में सुधार होगा। कक्षा एक और दो में भाषा व गणितीय दक्षता का...

परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य को पाने के लिए पियर लर्निंग से पढ़ाई करने की तैयारी शुरु हो गई है। साथ ही रेमेडियल कक्षाएं भी चलेंगी। इससे कमजोर बच्चों में सुधार होगा। निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कक्षा एक और दो के बच्चों में भाषा व गणितीय दक्षता का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें बच्चों को करेंसी के बारे में भी बताया जागएा। ताकि बच्चों की समझ व उनके लिखने का भी मूल्यांकन किया जाएगा। एनईपी- 2020 के अंतर्गत बच्चों के बीच आपस में मिलकर पढ़ाई करने पर जोर दिया जाएगा। राज्य स्तर से भी कराया जाएगा मूल्यांकन निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विद्यालय के लिए अब दो स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया लागू होगी।
पहले प्रधानाध्यापक विद्यालय के मूल्यांकन के लिए प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन करेंगे। उसके बाद डायट प्राचार्य के निर्देशन में एआरपी और मेंटर से विद्यालय का मूल्यांकन कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।