किस्त जमा करने जा रही महिला से लूट
Mathura News - कोसीकलां में एक महिला अन्ना अपनी भतीजी के साथ फाइनेंस कंपनी में किस्त जमा करने जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनका पर्स छीन लिया। महिला के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और डायल 112 को सूचना दी।...

कोसीकलां, नगर के सैनी मोहल्ला निवासी अन्ना अपनी भतीजी के साथ हाईवे स्थित एक फाइनेंस कंपनी पर अपनी 40990 की किस्त जमा करने जा रही थीं। जैसे ही वह फाइनेंस कंपनी के समीप स्थित एक पेड़ के नीचे पहुंचीं, तभी वहां पहुंचे दो अज्ञात बाइक सवार युवक महिला के हाथ से पर्स को लूटकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर वहां पहुंचे लोगों ने मामले की जानकारी डायल 112 पर दी। डायल 112 ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आये। पीड़िता के भतीजे महेंद्र पुत्र मदन ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में जूटी है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।