संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मचा कोहराम
Mainpuri News - बरनाहल। दिहुली बरनाहल मार्ग पर एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। गुरुवार की सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस को बुला लिया।

दिहुली बरनाहल मार्ग पर एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। गुरुवार की सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस को बुला लिया। सूचना पाकर सीओ करहल बरनाहल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव नाले से बाहर निकाला। उसकी पहचान ग्राम नवादा निवासी सत्यवीर सिंह के रूप में हुई। जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और गुरुवार को दोपहर बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक शराब पीने का आदी था ये बताया गया है। कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। गुरुवार को तड़के दिहुली बाईपास मार्ग पर नाले में शव देखा गया तो सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
सीओ अजय चौहान भी पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने नाले में पड़े शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान 40 वर्षीय सत्यवीर पुत्र साधु सिंह निवासी नवादा के रूप में हुई। जानकारी मिलते ही परिवारीजन मौके पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुला लिया। मृतक नाली में कैसे गिरा इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।