मैं अपनी बेटी को काटूंगा, क्या तुम अपने भतीजे को काटोगे...बिहार से मिली कानपुर के परिवार को धमकी
- बिहार के एक व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने की धमकी से डरकर कानपुर के एक परिवार ने नजीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती के पिता ने धमकी देते हुए कहा, मैं अपनी बेटी को काटने को तैयार हूं। धरती की कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती। रेत-रेतकर और एक-एक अंग काटूंगा।
...मैं अपनी बेटी को काटने को तैयार हूं, क्या आप अपने भतीजे को काटने को तैयार होंगे। मैं बेटी को काटूंगा। धरती की कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती। रेत-रेतकर और एक-एक अंग काटूंगा। आपका सहयोग चाहिए। यहां बिहार में रोज 111 हॉरर किलिंग होती हैं और यह 112वीं होगी। बिहार के रहने वाले युवती के पिता की धमकी से डरे कानपुर के एक परिवार ने नजीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
हर्ष नगर निवासी युवक पुणे में नौकरी करता है। वहीं पर बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली लड़की भी बैंक में नौकरी करती है। तीन दिन पहले दोनों लापता हो गए। 15 जनवरी की रात को आनंद राज का फोन युवक के रिश्तेदार के पास आया। उसने धमकाते हुए कहा कि आप कहीं के तोप होंगे और मैं भी कहीं का फुसफुसिया बम हूं। कौसांदा विधायक मेरा छोटा भाई है। अगर मेरी बेटी नहीं मिली तो मैं हॉरर किलिंग की घटना को अंजाम दूंगा। धमकी से परेशान होकर परिजनों ने नजीराबाद पुलिस से संपर्क किया।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आनंद राज की धमकी के बाद से आशंका है कि युवक के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। फोन करने वाले ने खुद को नाम आनंद राज बताया और कहा कि मेरी बेटी घर से भाग गई है आपके घर का लड़का मेरी इज्जत लेकर भागा है। मैं अपनी बेटी को काटने को तैयार हूं क्या तुम भी हो?
उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। नजीराबाद इंस्पेक्टर अमान सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। युवक का पता लगाया जा रहा है। धमकी देने वाले की तलाश में पुलिस की दो टीमों को रवाना किया गया है।