संभल हिंसा: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी
- संभल के शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुए पथराव के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। संभल एसपी केके बिश्नोई ने जानकारी दी कि अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
संभल के शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुए पथराव के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। संभल एसपी केके बिश्नोई ने जानकारी दी कि अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें से 19 आरोपियों को थाना नखासा क्षेत्र से और 40 को कोतवाली संभल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी बिश्नोई ने बताया कि थाना नखासा क्षेत्र में कुल 24 गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किए गए हैं। इसके अलावा जल्द ही 55 और वारंट जारी किए जाएंगे। हाल ही में पत्थरबाज मोहसिन निवासी खग्गू सराय और हुसैन निवासी हिंदूपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधियां
इस घटना से जुड़े एक वायरल वीडियो पर भी जांच तेज हो गई है। वीडियो में मोहम्मद अकील नाम का एक युवक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक मौलाना से यह पूछते हुए नजर आ रहा है कि हिंसा में मारे गए लोगों को "शहीद" कहा जाना चाहिए या नहीं। एसपी बिश्नोई ने बताया कि यह व्यक्ति पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहा था और ऐसा प्रतीत होता है कि वह संभल का रहने वाला है। उसकी पहचान के लिए 2 टीमें गठित की गई हैं। युवक द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी पता लगाया जा रहा है।
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।