Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal violence Police arrested 2 more stone pelters non bailable warrant issued against 24

संभल हिंसा: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी

  • संभल के शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुए पथराव के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। संभल एसपी केके बिश्नोई ने जानकारी दी कि अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, संभलFri, 17 Jan 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on

संभल के शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुए पथराव के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। संभल एसपी केके बिश्नोई ने जानकारी दी कि अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें से 19 आरोपियों को थाना नखासा क्षेत्र से और 40 को कोतवाली संभल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी बिश्नोई ने बताया कि थाना नखासा क्षेत्र में कुल 24 गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किए गए हैं। इसके अलावा जल्द ही 55 और वारंट जारी किए जाएंगे। हाल ही में पत्थरबाज मोहसिन निवासी खग्गू सराय और हुसैन निवासी हिंदूपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधियां

इस घटना से जुड़े एक वायरल वीडियो पर भी जांच तेज हो गई है। वीडियो में मोहम्मद अकील नाम का एक युवक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक मौलाना से यह पूछते हुए नजर आ रहा है कि हिंसा में मारे गए लोगों को "शहीद" कहा जाना चाहिए या नहीं। एसपी बिश्नोई ने बताया कि यह व्यक्ति पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहा था और ऐसा प्रतीत होता है कि वह संभल का रहने वाला है। उसकी पहचान के लिए 2 टीमें गठित की गई हैं। युवक द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका के साथ भागने के लिए फैक्ट्री में की चोरी, पकड़े जाने पर गार्ड की हत्या
ये भी पढ़ें:पांच बच्चों के बाप ने 19 साल की युवती को गोली से उड़ाया, खुद भी की खुदकुशी

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें