काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की भव्य तैयारियां, 32 घंटे खुला रहेगा बाबा का दरबार, VIP दर्शन नहीं
महाशिवरात्रि के पावन अवसर प काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इस बार VIP और सुगम दर्शन की सुविधा पूरी तरह से स्थगित रहेगा, ताकि हर भक्त को बिना किसी विशेषाधिकार के बाबा विश्वनाथ के दर्शन का समान अवसर मिल सके। 32 घंटे तक बाबा का दरबार खुला रहेगा।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इस बार VIP और सुगम दर्शन की सुविधा पूरी तरह से स्थगित रहेगा, ताकि हर भक्त को बिना किसी विशेषाधिकार के बाबा विश्वनाथ के दर्शन का समान अवसर मिल सके। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक छोर से दूसरे छोर की व्यवस्था की है, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान 32 घंटे तक बाबा विश्वनाथ के द्वार खुले रहेंगे। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महादेव के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि मंगल आरती एक दिन पहले होगी और फिर पूरी रात कालरात्रि शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस दौरान कोई अन्य आरती नहीं होगी। इसके बाद अगले दिन भोग आरती के साथ महाशिवरात्रि के अनुष्ठान संपन्न होंगे।
महाशिवरात्रि से पहले विशेष रुद्राभिषेक की परंपरा
मंदिर प्रशासन ने बताया कि पिछले वर्ष महाशिवरात्रि से पहले एक नई परंपरा शुरू की गई थी, जिसमें 'प्रधान महादेव' का विशेष रुद्राभिषेक कर महाशिवरात्रि पर्व की रक्षा और संपूर्ण सनातन समाज के कल्याण की प्रार्थना की जाती है। इस वर्ष भी उसी परंपरा को जारी रखते हुए महाशिवरात्रि से पूर्व शुभ मुहूर्त में यह विशेष रुद्राभिषेक किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं
मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गार्ड रेलिंग की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालु अनुशासित तरीके से दर्शन कर सकें। इसके अलावा, सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य आवश्यक प्रबंध भी किए गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व हमेशा ही भव्य और अलौकिक तरीके से मनाया जाता है, लेकिन इस बार विशेष रुद्राभिषेक और 32 घंटे की निर्बाध दर्शन व्यवस्था इसे और भी दिव्य और ऐतिहासिक बनाने वाली है। भक्तों की आस्था और मंदिर प्रशासन की भव्य तैयारियों के चलते काशी एक बार फिर शिवमय हो उठेगी।
महाकुंभ की महाशिवरात्रि
मंदिर प्रशासन ने बताया कि 12 लाख श्रद्धालुओं ने पिछले साल महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस बार महाकुंभ की महाशिवरात्रि है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये रिकॉर्ड भी इस बार टूट जाएगा।