Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maha Kumbh huge crowd 38 trains including Kalka cancelled due to see the list

महाकुंभ की महाभीड़ से कालका समेत 38 ट्रेनें कैंसल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, देखें लिस्ट

शनिवार से यात्रियों की बढ़ी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए कानपुर रेलवे प्रशासन ने दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली कालका समेत 17 ट्रेनें पूर्णकालिक तो कुछ आंशिक रूप से निरस्त कर दी हैं। वहीं, 19 ट्रेनों का रूट डायवर्जन कर दिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 19 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ की महाभीड़ से कालका समेत 38 ट्रेनें कैंसल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, देखें लिस्ट

महाकुंभ कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ भड़ती जा रही है। शनिवार से यात्रियों की बढ़ी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए कानपुर रेलवे प्रशासन ने दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली कालका समेत 17 ट्रेनें पूर्णकालिक तो कुछ आंशिक रूप से निरस्त कर दी हैं। वहीं, 19 ट्रेनों का रूट डायवर्जन कर दिया है। 18 फरवरी से निरस्त होने वाली ट्रेनें बुधवार तो 19 फरवरी को निरस्त होने वाली ट्रेनें गुरुवार को कानपुर और प्रयागराज स्टेशन पर नहीं आएंगी। एडवांस बुकिंग करा चुके यात्री नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं।

महाकुंभ पर संगम में डुबकी लगाने के लिए मंगलवार को भी आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। रेलवे प्रशासन को सेंट्रल से 10 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज तो 6 स्पेशल मेमू दिल्ली भेजनी पड़ीं। प्रयागराज से 16 रैक आए। जगह नहीं मिली तो कोई टॉयलेट के शीशे तोड़कर अंदर घुसकर सफर करता दिखा तो बड़ी संख्या में पार्सलयान और जेनरेटर रूम में यात्री बैठ गए। स्पेशल के अलावा 107 नियमित ट्रेनें सोमवार रात से मंगलवार देर रात तक भरकर प्रयागराज गईं।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

पुरी एक्सप्रेस 18 से 21 फरवरी

बीकानेर-हावड़ा 19 से 21 फरवरी

कालका मेल 18 से 21 फऱवरी

जम्मू तवी 18,20,21 फरवरी

मुरी एक्सप्रेस 19 से 21 फरवरी

भागलपुर एक्सप्रेस 18 से 21 फऱवरी

मधुपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी

सूरत एक्सप्रेस 19 से 21 फरवरी

अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 फरवरी

ग्वालियर मेल 18 फरवरी

इंदौर एक्सप्रेस 18 व 20 फरवरी

बलिया स्पेशल 19 व 21 फरवरी

गोरखपुर मेल 18 व 20 फरवरी

दुर्ग एक्सप्रेस 19 से 21फरवरी

एलटीटी-गोरखपुर 19 व 21 फरवरी

एलटीटी 18 एवं 20 फरवरी

रीवा एक्सप्रेस 18 से 21 फरवरी

ये भी पढ़ें:मुंबई जा रही दो ट्रेनों में बम की सूचना, बलिया और औड़िहार पर रोकी गईं ट्रेनें

ट्रेनें आंशिक रूप से की गईं निरस्त

कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर से ही 28 फरवरी तक बनकर चलेगी।

प्रयागराज एक्सप्रेस 28 फरवरी तक खजुराहो में टर्मिनेट होगी।

लिच्छवी 19 से 28 फरवरी तक

सिकंदराबाद-दानापुर 19 से 28 फरवरी तक रद्द

छपरा-सूरत 21 से 23 फऱवरी

बलिया एक्सप्रेस 21, 23 फरवरी

गोरखपुर एक्सप्रेस 20 एवं 22 फरवरी

एलटीटी 21 एवं 23 फरवरी

छपरा एक्सप्रेस 20 और 22 फरवरी

बरौनी एक्सप्रेस 21,23 फरवरी

हावड़ा मेल 20 व 22 फरवरी

हावड़ा मेल 19 फरवरी तक रहेगी

रीवा 19 से 22 फरवरी

हावड़ा मेल 21 फरवरी

आसनसोल 22 फरवरी

पुरी-नई दिल्ली 20 और 21 फऱवरी

अगला लेखऐप पर पढ़ें