Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh Viral sadhi Harsha Richhariya now Bigg Boss way opened told what preparations for the future

बिग बॉस के रास्ते खुल गए? महाकुंभ में वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया ने बताई भविष्य की क्या तैयारी

महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान साध्वी की वेशभूषा में इनका वीडियो वायरल हुआ और सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग भी मिल गया। यह सब एक रणनीति का हिस्सा है? क्या वह यह सब करके बिग बॉस में जाना चाहती हैं? इन सभी सवालों का जवाब हर्षा ने एक पोडकॉस्ट में दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया एंकरिंग और मॉडलिंग के दौरान भी लगातार अपने वीडियो के जरिए सनातन धर्म और आध्यात्म की बातें लोगों को बताती रही हैं। आज इंस्टाग्राम पर इनके एक मिलियन से ज्यादा फालोअर्स हैं। दस बार केदारनाथ और चार बार बद्रीनाथ धाम की भी यात्रा कर चुकीं हर्षा महाकुंभ में आते ही सबसे चर्चित चेहरा बन गई हैं। निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान साध्वी की वेशभूषा में इनका वीडियो वायरल हुआ और सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग भी मिल गया। यह सब एक रणनीति का हिस्सा है? क्या वह यह सब करके बिग बॉस में जाना चाहती हैं? इन सभी सवालों का जवाब हर्षा ने एक पोडकॉस्ट में दिया है।

न्यूस्कोप के पोडकॉस्ट में सगुन त्यागी ने जब हर्षा से पूछा कि एक होस्ट, एक एक्ट्रेस और इन सभी के बीच एक एंकर के रूप में केदारनाथ के बारे में बताना। धर्म को लेकर लगातार वीडियो बनाना, सनातन धर्म का प्रचार करना, केदारनाथ बार-बार जाना, उसके बाद गुरुदेव की शरण में जाना, फिर महाकुंभ में आएं, पेशवाई में शामिल हों और इस तरह से फेमस हो जाएं, यह सब एक रणनीति का हिस्सा तो नहीं है? इस पर हर्षा ने कहा कि इन सभी चीजों के लिए मैं बहुत ही कृतज्ञ हूं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल सुंदरी ग्लैमर की दुनिया से कैसे हो गईं आध्यात्मिक, खोले राज
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल हर्षा का संतों संग शाही स्नान, रथ से पहुंचीं संगम, देखिए फोटो
ये भी पढ़ें:VIDEO: वायरल सुंदरी हर्षा ने किया शाही स्नान, बोलीं- खुद को तृप्त कर लिया

कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि महादेव मेरे लिए एक के बाद एक रास्ते बनाते जा रहे हैं और मैं उन पर चलती जा रही हूं। जो चीजें पिछले दो तीन दिनों में मेरे साथ हुई हैं, वह मैं क्या कोई भी होता तो इस लेबल पर सोच भी नहीं सकता था। कोई ट्राई भी करता तो ऐसे नहीं हो सकता था। इस लेबल पर चीजों को लेकर नहीं जा पाता।

एक छोटा सा नाम के आगे टैग दे देना और उसकी वजह से पूरे इंडिया में वायरल कर देना। गूगल, यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग में ला देना। इन्हें मैं क्या बोलूं, समझ ही नहीं आ रहा है। इस पर जब रिपोर्टर ने कहा कि तब तो आपके सामने बिग बॉस और बिग बॉस ओटीटी में जाने के रास्ते खुल गए? इस पर हर्षा ने कहा कि मुझे लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना। मैं सुकून की तलाश में घूम रही हूं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में छा गईं यह साध्वी, इंस्टा पर लाखों फॉलोअर्स, पुराने VIDEO क्यों वायरल

महाकुंभ बाद क्या

महाकुभ के बाद जीवन के परिवर्तन और भविष्य को लेकर हर्षा ने साफ कहा कि लाइम लाइट से दूर मैं साध्वी ही बनना चाहूंगी। इसके लिए गुरुदेव से तीन बार निवेदन कर चुकी हूं। इस बारे में उनसे डांट भी खा चुकी हूं। इसके बाद भी मैं चाहूंगी कि साध्वी के रास्ते पर ही आगे बढ़ूं। हर्षा ने कहा कि अभी सभी की नजर मेरे ऊपर इसलिए भी है कि एक ही सवाल पूछा जा रहा कि इस उम्र में ऐसा क्यों कर रही हैं। मैं सभी को समझा रही हूं कि इसकी कोई उम्र नहीं होती है। मैं उनसे कहना चाहतीं हूं कि मेरे उम्र के जितने भी लोग हैं, उन्हें प्रेरित करना चाहती हूं कि आप इस रास्ते पर चलिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें