24 Naxals Surrender in Chhattisgarh s Bijapur District 14 with Bounties छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi News24 Naxals Surrender in Chhattisgarh s Bijapur District 14 with Bounties

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

--14 नक्सलियों पर 28.50 लाख रुपये का था इनाम --सभी को 50-50 हजार रुपये का

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 24 नक्सलियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 14 नक्सलियों पर 28.50 लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि इनमें 11 महिला नक्सली शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य सुदरू हेमला उर्फ राजेश और परतापुर एरिया कमेटी सदस्य कमली मोड़ियम पर पांच-पांच लाख रुपये, जबकि जयमोती पूनेम पर तीन लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि इसी तरह, शामनाथ कुंजाम उर्फ मनेष, चैतु कुरसम ऊर्फ कल्लू, बुच्ची माड़वी ऊर्फ रोशनी, सुखमति उरसा और सोमली हेमला पर दो-दो लाख रुपये, जबकि बुज्जी पदम, सुक्को पुनेम उर्फ मंजूला, हिड़मे वेको उर्फ जुगनी, सोनी कोरसा उर्फ ललिता और लच्छा ताती उर्फ पोटका पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

अधिकारियों ने बताया कि समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि बस्तर में इस साल विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल 213 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। 203 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 90 नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।