Electricity Employees Protest Resumes Over Contract Termination and Smart Meters in Lucknow संविदा कर्मचारियों पर कार्रवाई से बिजलीकर्मी आक्रोषित, विरोध प्रदर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsElectricity Employees Protest Resumes Over Contract Termination and Smart Meters in Lucknow

संविदा कर्मचारियों पर कार्रवाई से बिजलीकर्मी आक्रोषित, विरोध प्रदर्शन

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। पहलगाम घटना की वजह से स्थगित बिजली कर्मचारियों का आंदोलन सोमवार से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
संविदा कर्मचारियों पर कार्रवाई से बिजलीकर्मी आक्रोषित, विरोध प्रदर्शन

लखनऊ, विशेष संवाददाता पहलगाम घटना की वजह से स्थगित बिजली कर्मचारियों का आंदोलन सोमवार से फिर शुरू हो गया। संविदा कर्मचारियों के निष्कासन, फेशियल अटेंडेंस और बिजली कर्मचारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के फैसलों पर कर्मचारियों ने आक्रोश जताया और विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने ज्ञापन दो अभियान जारी रखा और एक मई को होने वाली बाइक रैली की तैयारी बैठक भी की।

संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने आरोप लगाया कि निजीकरण की प्रक्रिया में निजी घरानों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर संविदा कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम व अन्य जगहों पर संविदा कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। मध्यांचल के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन देकर संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर संविदा कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया बंद न की गई और निकाले गए संविदा कर्मचारियों को काम पर वापस न लिया गया तो बिजली कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

उन्होंने फेशियल अटेंडेंस और बिजली कर्मचारियों के आवासों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर भी लगाने का विरोध किया। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी बिजली कर्मी का अप्रैल का वेतन रोका गया तो भी इसकी तीखी प्रतिक्रिया होगी। ज्ञापन दो अभियान के तहत सोमवार को बरेली में सांसद छत्रपाल गंगवार, उप्र के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल को ज्ञापन दिया गया। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के ओएसडी रमाकांत सिंह को मिर्जापुर में ज्ञापन दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।