Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh Steve Jobs s wife Lauren took diksha from Kailashanandgiri who gave name and gotra now bij mantra

महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने ली दीक्षा, नाम और गोत्र देने वाले कैलाशानंदगिरी ने दिया बीज मंत्र

महाकुंभ में एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स उर्फ ने बुधवार को कैलाशानंद गिरि से दीक्षा ले ली। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडवेश्वर कैलाशानंद गिरि ने उन्हें भगवती मां काली की बीज मंत्र की दीक्षा दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स उर्फ कमला ने भी बुधवार को कैलाशानंद गिरि से दीक्षा ले ली। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडवेश्वर कैलाशानंद गिरि ने उन्हें भगवती मां काली की बीज मंत्र की दीक्षा दी। महाकुंभ में लगे अपने शिविर में ही कैलाशानंदगिरि ने लॉरेन उर्फ कमला को दीक्षा देकर आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले काशी में कैलाशानंदगिरि ने पिछले ही हफ्ते लॉरेन को कमला नाम और अपना गोत्र भी दिया था।

पति स्टीव जॉब्स की तरह ही लॉरेन का भी हिंदू र्म से गहरा लगाव है। लॉरेन महाकुंभ में 29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या तक रहेंगी। पौण पूर्णिमा के अवसर पर वह अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ संगम में डुबकी लगाएंगी। मक्रर संक्रांति पर भी उनके शाही स्नान के दौरान स्नान की तैयारी थी लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण स्नान नहीं कर सकी थीं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हर्षा पलटीं, बताई अपनी सच्चाई
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में छा गईं यह साध्वी, इंस्टा पर लाखों फॉलोअर्स, पुराने VIDEO क्यों वायरल

लॉरेंस महाकुंभ में एक साध्वी के ही वेशभूषा में रह रही हैं। शरीर पर भगवा कप़ड़े के साथ ही हाथ में रक्षासूत्र और गले में रुद्राक्ष की माला के साथ पीले रंग का सलवार सूट में नजर आती हैं। ठंड से बचने के लिए शाल भी भगवा कलर का ही इस्तेमाल कर रही हैं।

प्रयागराज आने से पहले लॉरेन काशी गई थीं और वहां काशी विश्वनाथ का भी दर्शन किया था। काशी में ही कैलाशनंद गिरि की तरफ से उन्हें हिंदू नाम कमला दिया गया था। कैलाशानंद गिरि के अनुसार लॉरेंस जॉब्स बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक हैं। वह हमारी परंपराओं के बारे में जानना चाहती हैं। वह मुझे एक पिता और गुरु के रूप में सम्मान देती हैं। हर कोई उनसे सीख सकता है। भारतीय परंपराओं को दुनिया स्वीकार कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें