Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh Maghi Purnima Accident before snan boat capsized at Sangam two devotees drowned four admitted in ICU

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान से पहले हादसा, संगम पर पलटी नाव, दो श्रद्धालु डूबे, सात को बचाया गया

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान से पहले एक और हादसा हो गया है। संगम पर एक नाव पलट गई है। नाव पर सवार दो श्रद्धालु डूब गए हैं। सात को बचाया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान से पहले हादसा, संगम पर पलटी नाव, दो श्रद्धालु डूबे, सात को बचाया गया

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान से ठीक पहले मंगलवार को एक और हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम के पास पलट गई। हादसे में महिला सहित दो श्रद्धालु डूब गए हैं। एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सात लोगों को बचाया है। देहरादून से एक ही परिवार के छह और बैंगलुरू के तीन लोग नाव पर सवार होकर संगम स्नान करने के बाद वापस जा रहे थे। बचाए गए लोगों में दो की हालत गंभीर है। दोनों को एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

उत्तराखंड के कनेली देहरादून निवासी एक ही परिवार के 60 वर्षीय महावीर प्रसाद, 55 वर्षीय बृजलाल, 67 वर्षीय सुरेश चंद्र, 65 वर्षीय ललिता, 60 वर्षीय उषा रानी व 70 वर्षीय गीता देवी मंगलवार की सुबह महाकुंभ पहुंचे थे। इन छह लोगों के अलावा बंगलुरू के रवि किरण अपने माता-पिता के साथ दोपहर लगभग तीन बजे बोट क्लब से एक ही नाव पर सवार होकर संगम नोज श्यामसुंदर घाट स्नान के लिए पहुंचे। यहां से स्नान करने के बाद नाव पर सवार होते समय एक श्रद्धालु का पैर फिसलने से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढ़ें:कल माघ पूर्णिमा का स्नान, प्रयागराज शहर नो-ह्वीकल जोन घोषित, महाजाम पर योगी सख्त

नाव पलटते ही अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ व बाढ़ राहत की टीम के जवानों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ छलांग लगा दी। सात लोगों को बचा लिया गया। सुरेश चंद्र और ललिता डूब गए। नदी में डूबने से बचाए गए सभी सात श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से सेक्टर नंबर 24 स्थित उपकेंद्रीय चिकित्सालय भेजा गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर खास व्यवस्था, नोट कर लें क्या-क्या करना पड़ सकता है

वहां से महावीर प्रसाद और बृजलाल की हालत चिंताजनक देख एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों श्रद्धालुओं को आईसीयू में भर्ती किया गया है। इस बारे में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी ने बताया कि संगम में डूबते समय सात श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है। वहीं डूबे दोनों श्रद्धालुओं की तलाश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें