Tragic Suicide of 22-Year-Old Woman in Myohar Village Due to Chronic Illness बीमारी से तंग युवती ने फांसी लगाकर दी जान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Suicide of 22-Year-Old Woman in Myohar Village Due to Chronic Illness

बीमारी से तंग युवती ने फांसी लगाकर दी जान

Kausambi News - करारी के म्योहर गांव में 22 वर्षीय युवती कंचन वर्मा की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। वह पिछले पांच साल से बीमार थी और न्यूरोलाजिस्ट से इलाज करा रही थी। बीमारी के कारण उसका रिश्ता नहीं हो पा रहा था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 18 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
बीमारी से तंग युवती ने फांसी लगाकर दी जान

करारी के म्योहर गांव में रविवार को घर के भीतर युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। युवती पांच साल से बीमार थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। म्योहर निवासी लक्ष्मीनारायण वर्मा की बेटी कंचन वर्मा (22) करीब पांच साल से बीमार थी। उसको झटके आते थे। अचानक वह बेसुध हो जाती थी। न्यूरोलाजिस्ट से उसका इलाज चल रहा था। इसके बावजूद उसकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। कहा जा रहा है कि बीमारी की वजह उसका रिश्ता भी नहीं तय हो पा रहा था। इसी से आजिज आकर कंचन वर्मा ने रविवार की भोर में घर के अंदर फांसी लगा ली।

सुबह परिजनों ने लटकती लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अर्कामहावीर चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकरण आत्महत्या का है। शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।