महाकुंभ में नीचे भीषण आग ऊपर पुल से गुजर रही थी ट्रेन, यात्रियों के VIDEO हो रहे वायरल
महाकुंभ में आग से गीता प्रेस का शिविर खाक हो गया है। यह शिविर शास्त्री पुल के ठीक नीचे बना है। भीषण आग के बाद लपटें पुल तक भी उठती दिखाई दीं। आग के बीच ही पुल से एक ट्रेन भी गुजरी। भले ही आग की लपटें ट्रेन तक नहीं पहुंचीं लेकिन यात्रियों ने आग का एरियल व्यू अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया।
महाकुंभ में रविवार की शाम भीषण आग लग गई। गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी आग ने देखते ही देखते इतनी विकराल हो गई कि सौ से अधिक कॉटेज जलकर राख हो गए। गीता प्रेस का शिविर शास्त्री पुल के ठीक नीचे बना है। भीषण आग के बाद लपटें पुल तक भी उठती दिखाई दीं। आग के बीच ही पुल से एक ट्रेन भी गुजरी। भले ही आग की लपटें ट्रेन तक नहीं पहुंचीं लेकिन यात्रियों ने आग का एरियल व्यू अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। अब यही एरियल व्यू के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स पर आग का जो वीडियो पोस्ट किया है, वह भी शास्त्री ब्रिज के पास दूसरे पुल से गुजर रही ट्रेन से लिया गया है।
महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग के वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गए। जिस समय आग लगी उस समय मेला क्षेत्र में तकरीबन एक करोड़ लोग मौजूद थे। तमाम लोगों ने शास्त्री पुल और अन्य स्थानों से घटना का वीडियो बनाकर अपने परिचितों को व्हाट्सएप पर भेज दिया। कुछ लोगों ने फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिए। जिसने भी घटना के बारे में सुना, वह बेचैन हो उठा। फेसबुक पर एक न्यूज पोर्टल की खबर पर डॉ. मो. मारूफ और रहीस खान ने प्रतिक्रिया दी- अल्लाह सबकी जान और माल की हिफाजत करे। जिसने भी वीडियो और फोटो देखे, उसने दु:ख जताते हुए भगवान से रक्षा और मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की।
घटना स्थल से 100 मीटर दूर गिरी चिंगारी, तीन शिविर जले
महाकुम्भ नगर। गीता प्रेस में लगी आग के बाद हुए धमाके से चिंगारी 100 मीटर दूर स्थित एक फाउंडेशन के शिविर में भी जा गिरी और आग लग गई। वहां भी अफरातफरी मच गई। दमकल की दो गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक तीन शिविर और उनमें रखा सारा सामान जल गया। संस्था के शिविर में घटना के समय कोई मौजूद नहीं था। मेले में तैनात नायब तहसीलदार कुंवर देवव्रत सिंह के भाई आशुतोष सिंह ने बताया कि वे अपने भाई पंकज और माता के साथ शिविर में आए थे। सारा सामान रखकर बाहर गए थे और लौटने पर उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। उनके अनुसार, आग से करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण और इसकी जांच अभी जारी है।