Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire in Mahakumbh Three cylinders burst after leak in small cylinder destroyed everything more than a hundred huts

महाकुंभ में कैसे लगी भीषण आग, तीन सिलेंडरों ने सबकुछ किया खाक; सौ से अधिक कॉटेज राख

महाकुंभ में मेले के सातवें दिन रविवार की शाम लगभग सवा चार बजे सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के शिविर में खाना बनाते समय छोटे सिलेंडर में रिसाव के बाद आग लगी। इसके बाद एक-एक कर तीन सिलेंडरों में ब्लॉस्ट से आग ने विकराल रूप लिया और कल्पवासियों की पूस की बनी सौ से अधिक कॉटेज जलकर राख हो गए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरSun, 19 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में मेले के सातवें दिन रविवार की शाम लगभग सवा चार बजे सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के शिविर में खाना बनाते समय छोटे सिलेंडर में रिसाव के बाद आग लगी। इसके बाद एक-एक कर तीन सिलेंडरों में ब्लॉस्ट से आग ने विकराल रूप लिया और कल्पवासियों के पूस के बने सौ से अधिक कॉटेज जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीम लगभग एक घंटे तक अथक प्रयास कर आग बुझाने में सफल हुईं। आग से कल्पवासियों का सारा सामान भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग लगने से लगभक एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। मेला क्षेत्र में रविवार को स्नानार्थियों की भीड़ अधिक होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जाम में फंसने की वजह से देर से पहुंच सकी। राहत की बात यही है कि आग से को हताहत नहीं हुआ है।

मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 19 रेलवे ब्रिज के नीचे गंगा किनारे गीता प्रेस का शिविर लगा था। इसमें लगभग एक सौ से अधिक कॉटेज में कल्पवासी ठहरते हुए थे। रविवार शाम लगभग सवा चार बजे एक कॉटेज में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। कॉटेज से अचानक आग की लपटें व धुंआ निकला देख खलबली मच गई। कॉटेज में ठहरे लोग भाग खड़े हुए। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक आग विकराल होकर पूरे शिविर में लग चुकी थी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की आग में गीता प्रेस का शिविर खाक, ठाकुर जी की कुटिया व सभी किताबें बचीं
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आग को लेकर गीता प्रेस ट्रस्टी का अलग ही दावा, बोले- बाहर से आई अग्नि

इसके बाद अंदर रखे गैस के सिलेंडर तेज आवाज के साथ एक के बाद एक फटने लगे। कुल तीन सिलेंडरों के फटने की आवाजें सुनी गईं। लगभग 40 से अधिक दमकल की गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीम आग बुझाने में जुट गई। करीब एक घंटे की कोशिश की बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग बुझने के बाद भी घंटों धुंआ उठता रहा। राहत टीमें देर शाम तक रेस्क्यू में जुटी रहीं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, दर्जनों टेंट खाक, सीएम योगी भी पहुंचे
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आगः पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, तत्परता से बचा बड़ा हादसा
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आग, सिलेंडरों में विस्फोट, तस्वीरों से जानिए कैसे बची बड़ी अनहोनी

सिलेंडर लेकर बाहर भागे लोग, बचाई जान

मेला क्षेत्र में रविवार शाम लगभग सवा चार बजे हुए अग्निकांड के बाद भय और दहशत दिखाई दी। जैसे ही सिलेंडर फटा दूसरे शिविर से लोग रसोई गैस सिलेंडर और गृहस्थी का सामान लेकर बाहर भागते दिखे। हर चेहरे पर ऐसी दहशत दिखी मानों अभी न निकले तो जान चली जाएगी। इसी बीच एक के बाद एक तीन सिलेंडर में विस्फोट हुआ तो दहशत के साथ चीख पुकार और अधिक सुनाई देने लगी।

गीता प्रेस के शिविर में लगी आग चंद मिनटों में आगे बढ़ने लगी। एक के बाद दूसरे शिविर में आग पहुंची तो तुलसी मार्ग पर हाहाकार मचने लगा। निर्मल आश्रम प्रयागराज, विवेकानंद सेवा समिति शिविर में आग तेजी से फैलने लगी। अंदर मौजूद श्रद्धालुओं ने सबसे पहले सिलेंडर उठाया और सामने तुलसी मार्ग पर फेंकने लगे। मौके पर भीड़ लगी तो नागा साधुओं ने उन्हें हटाने का काम शुरू किया। इस बीच आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी तपिश सड़क पर खड़े लोग महसूस करने लगे। सड़क बहुत चौड़ी नहीं थी, ऐसे में तमाम लोग भागते हुए एक-दूसरे पर गिर जा रहे थे।

किसी प्रकार से राहगीरों ने उन्हें खींचा और बाहर निकाला। एक के बाद एक कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं, लेकिन भीड़ के कारण उन्हें भी आने में परेशानी हो रही थी। इसी बीच मौजूद पुलिस बल ने सभी को पीछे किया। फायर कर्मियों, बीएसएफ जवानों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। आग पीछे के शिविर में थी। अंदर टिन घेरा होने के कारण दूसरी ओर जाना संभव नहीं था। इसी बीच राहत कर्मियों ने टिन घेरे को गिरा दिया जिससे अग्निशमन उपकरण दूसरी ओर ले गए और आग को काबू किया जा सका।

एक चूक और देखते देखते लाखों का सामान स्वाहा

पुआल से बने कॉटेज में भोजन नहीं बनाना चाहिए था। इस छोटी सी लापरवाही के कारण देखते देखते एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया। 100 से ज्यादा कॉटेज जल गए। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि एक की कीमत लगभग 35 हजार रुपये थी। यानी सीधे-सीधे 35 लाख रुपये के कॉटेज आग में स्वाहा हो गए। वहीं टॉयलेट और आम श्रद्धालुओं के सामान को मिला लिया जाए तो एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

शाम लगभग सवा चार बजे सेक्टर 19 स्थित शिविर में आग लगी। लपटें उठते ही जो जहां मौजूद था वो सामान लेकर बाहर की ओर भागने लगा। जो नहीं उठा सके वो सामान छोड़कर भागे। आग पर काबू पाने के बाद जब अग्निशमन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया तो एक बॉक्स में लाखों रुपये मिले। नोट आधे जल गए थे। पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया। वहीं एक शिविर में कपड़े सहित गृहस्थी की पूरी सामग्री जल गई। मौके पर ओएसडी आकांक्षा राणा और एडीएम महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी पहुंचे। फिर डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरण आनंद और इसके चंद मिनट बाद मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत पहुंचे। हालांकि तब तक आग को काबू किया जा चुका था।

मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पहुंचकर लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आगमन हुआ था। सीएम योगी आदित्यनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त थे। इसी बीच मेला क्षेत्र में आग लगने की सूचना पर मुख्यमंत्री भी काफिले के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मेला व पुलिस प्रशासन के अलावा फायर ब्रिगेड के अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। साथ ही त्वरित राहत कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने मेला क्षेत्र में आग व आपदा से बचाव के हर इंतजाम करने का आदेश दिया। ताकि सुरक्षित महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस मौके पर डीआईजी वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी विजय किरण, एसएसपी राजेश द्विवेदी, फायर डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा, ओएसडी आकांक्षा राणा आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें