पहलगाम की आतंकी घटना के बाद नेपाल में भी बढ़ाई गयी सुरक्षा व चौकसी
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना के बाद, सुनसरी के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध...

सुनसरी का प्रमुख जिलाधिकारी व एसपी सीमावर्ती क्षेत्र का कर रहे निरीक्षण, जांच में तेजी भारत व नेपाल के सुरक्षाकर्मी बीच संयुक्त पेट्रोलिंग की बनी सहमति
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा और जांच अभियान बढ़ा दिया गया है। भारत-नेपाल की खुली सीमा पर अवांछित गतिविधि नहीं होने देने के उद्देश्य से सुरक्षा व चौकसी बढ़ाने की बात सुनसरी का प्रमुख जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने कही है। उन्होंने सुनसरी के बुर्ज, हरिनगरा, कोशी गांवपालिका का दौरा कर सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। सीमा पर आने जाने वाले के जांच करने निर्देश मिलने की बात एसपी निर्मल कुमार थापा ने भी दी है। कहा सीमा पर आर्म्स फोर्स, नेपाल पुलिस और एसएसबी संयुक्त पेट्रोलिंग भी करेंगे ऐसा सहमति बनी है। सहमति अनुसार संयुक्त पेट्रोलिंग में शामिल जवान और अधिकारी सीमा पर आने जाने बालों पर पैनी नजर रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।