DM Reviews Health Committee Meeting Action Against Negligence in Ayushman Scheme जिला कोऑर्डिनेटर आयुष्मान के वेतन पर लगाई रोक, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDM Reviews Health Committee Meeting Action Against Negligence in Ayushman Scheme

जिला कोऑर्डिनेटर आयुष्मान के वेतन पर लगाई रोक

Firozabad News - सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई, जिसमें लापरवाही के चलते आयुष्मान के जिला कोऑर्डिनेटर के वेतन पर रोक लगाई गई और चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस दिए गए। डीएम रमेश रंजन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 29 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
जिला कोऑर्डिनेटर आयुष्मान के वेतन पर लगाई रोक

डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिसमें लापरवाही सामने आने पर जिला कोऑर्डिनेटर आयुष्मान के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए आरोग्य आयुष्मान मंदिर डाहिनी में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोटिस देकर सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। दीदामई और एका के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने को कहा। डीएम रमेश रंजन ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने टूंडला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सही प्रकार से कार्य नहीं करने पर फटकार लगाई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शिकोहाबाद, सिरसागंज एवं जसराना संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। डीएम ने कहा कि जो भी ट्रांसपोर्टर सैंपल सर्वे के कार्य में लगे हुए हैं, उनको संपूर्ण जानकारी से युक्त करें। जिससे सैंपल कार्य में त्रुटि न होने पाए। इसी तरह राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने का कार्य किया जाता है। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता और सेवा मानकों को बेहतर बनाता है। इसमें उपलब्ध सेवाएं मरीजों के अधिकार, इनपुट सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेज, इनफेक्शन कंट्रोल गुणवत्ता प्रबंधन जैसे पैरामीटर्स शामिल है।

आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक प्राइवेट अस्पतालों को इसमें सम्बद्ध करें। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अभी तक केवल 12 प्राइवेट अस्पताल इसमें सम्बद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।