क्रेडिट कार्ड से ठगी कर 30 हजार रुपये उड़ाए
रीगा के रामपुर गंगौली निवासी अभिषेक कुमार के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 24 अप्रैल को 29,992 रुपये की अवैध निकासी की। ठगों ने उन्हें कॉल और मैसेज भेजकर एक...

रीगा। थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली निवासी अभिषेक कुमार के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अभिषेक कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि उनके आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 24 अप्रैल को 29,992 रुपये की अवैध निकासी कर ली। ठगों ने पहले उनके मोबाइल पर कॉल और मैसेज कर एक लिंक भेजा, जिसके जरिए उनके फोन में RBL का नकली ऐप डाउनलोड करवा दिया गया। इसके बाद ठगों ने फोन कॉल और व्हाट्सएप के जरिये बात कर उनके कार्ड की जानकारी हासिल कर ली और उनके खाते से पैसे निकाल लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त नंबरों से संपर्क कर ठगों ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर उनके पैसे वापस दिलाए जाएं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।