Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Love marriage with friend s brother relationship with sister s devar murder of husband by drowning him in Gomti

सहेली के भाई से लव मैरिज, बहन के देवर से बनाया संबंध, गोमती में डुबाकर पति की हत्या

राजधानी लखनऊ में एक युवती ने लव मैरिज करने के बाद बहन के देवर के प्यार में पड़ गई। उसी से शादी के लिए पति की ही हत्या की साजिश रची। पति को गोमती नदी में डुबोकर मरवा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवती और उसके प्रेमी यानी बहन के देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
सहेली के भाई से लव मैरिज, बहन के देवर से बनाया संबंध, गोमती में डुबाकर पति की हत्या

राजधानी लखनऊ में एक युवती ने लव मैरिज करने के बाद बहन के देवर के प्यार में पड़ गई। उसी से शादी के लिए पति की ही हत्या की साजिश रची। पति को गोमती नदी में डुबोकर मरवा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवती और उसके प्रेमी यानी बहन के देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आयुष ने साजिश के तहत 21 जनवरी को हिमांशु को दिया जलाने के बहाने गोमती नदी के किनारे बुलाया था। वहां आशुष ने पहले से जैकी को भी बुला लिया था। दोनों ने हिमांशु को गोमती नदी में धक्का दे दिया। आयुष को पता था कि हिमांशु तैरना नहीं जानता था। अगले दिन पुलिस को नदी से हिमांशु का शव मिला।

हिमांशु के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही शक जताया। इसके बाद जांच शुरू हुई तो मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस को आयुष पर शक हुआ। हिमांशु की पत्नी और आयुष के बीच घंटों बातचीत होती थी। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो सच समाने आ गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ भीषण हादसा, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:नीट की तैयारी कर रही छात्रा से गेस्ट हाउस में रेप, नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी

पुलिस ने बताया कि पायल की महत्वाकांक्षा बहुत बड़ी थी। उसे पैसे खर्च करने का शौक था, लेकिन उसका पति हिमांशु उसके महंगे शौक को पूरा नहीं कर पाता था। इसी बीच उसके संबंध बहन के देवर आयुष से बन गए। वह नगर निगम में क्लर्क है। आयुष उसका पूरा खर्च उठाता था। आयुष ने पायल को एयर होस्टेस का कोर्स भी कराया ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके। आयुष पायल से शादी भी करना चाहता था. लेकिन पायल ने कह दिया था कि जब तक पति जिंदा है तब तक नहीं हो सकता।

ऐसे में दोनों ने हिमांशु की हत्या की खौफनाक साजिश रची। हत्या को हादसा दिखाने के लिए नदी में धकेलकर मारने का प्लान बनाया। हिमांशु आयुष का दोस्त भी था और उसने 20 हजार रुपए उधार भी लिए थे। ऐसे में 21 जनवरी की शाम पायल ने 3500 रुपए देकर कहा कि वह आयुष को दे दे। हिमांशु साजिश से अनजान रुपए देने के लिए हनुमान धाम पहुंचा। वहां पर आयुष व उसका साथी जैकी मौजूद थे। इसके बाद आयुष ने नदी किनारे दिया जलाने की बात कहकर उसे ले गया। इसके बाद उसने हिमांशु को नदी में धक्का दे दिया। आयुष को पता था कि हिमांशु को तैरना नहीं आता है। ऐसे में डूबने से उसकी मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें