Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़NEET girl student raped in guest house made to drink intoxicants and brutalized her video was also made

नीट की तैयारी कर रही छात्रा से गेस्ट हाउस में रेप, नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी, वीडियो भी बनाया

वाराणसी में मेडिकल में प्रवेश के लिए हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाली एक छात्रा को गेस्ट हाउस में बुलाकर रेप किया गया है। छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी को अंजाम दिया गया। इस दौरान छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 24 Jan 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
नीट की तैयारी कर रही छात्रा से गेस्ट हाउस में रेप, नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी, वीडियो भी बनाया

वाराणसी में मेडिकल में प्रवेश के लिए हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाली एक छात्रा को गेस्ट हाउस में बुलाकर रेप किया गया है। छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी को अंजाम दिया गया। इस दौरान छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया गया है। होश में आने पर जब छात्रा को अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ तो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने की धमकी भी दी गई। घटना शुक्रवार की शाम हुई। छात्रा धमकी से नहीं डरी और पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत मिलते ही फास्ट हुई लंका थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि भोगावीर स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल मे रहकर वह नीट की तैयारी करती है। उसकी जान पहचान राज जान नामक एक युवक से थी। राज जान ने शुक्रवार को फोन कर छात्रा को मिलने की बात की। छात्रा को राज जान ने एक पेईंग गेस्ट हाउस पर मिलने के लिए बुलाया। छात्रा जब गेस्ट हाउस पहुंची तो राज जान ने बातचीत के दौरान ही धोखे से उसे नशीला पदार्थ पिला दिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल IIT बाबा ने बदला रूप, क्लीन सेव हुए, बताया- क्यों फैसला, VIDEO
ये भी पढ़ें:UP में कबड्डी की नेशनल प्लेयर बहनों की संदिग्ध हालात में मौत, हिरासत में पिता
ये भी पढ़ें:काशी में बाहरी वाहनों की नोएंट्री, शहर में केवल UP-65 को प्रवेश, एडवाइजरी जारी

नशीला पदार्थ पीने के कुछ देर बाद ही छात्रा अचेत हो गई। इसके बाद युवक ने छात्रा के साथ दरिंदगी की। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। नशा उतरने के बाद अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ तो छात्रा ने आक्रोश जताते हुए विरोध किया। छात्रा के रोने पर धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को भी बताया तो वीडियो को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल कर देगा।

युवक की धमकी के बाद भी छात्रा डरी नहीं और पुलिस से शिकायत करते हुए लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की और युवक को भगवानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें