Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrific accident with people returning from Mahakumbh four people of the same family died

महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ भीषण हादसा, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

महाकुंभ से लौट रहे लोगों के साथ आगरा में भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन से आ रही मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार मिनी ट्रक के अंदर घुस गई। इससे कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। इनमें दो बच्चे शामिल हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ भीषण हादसा, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ आगरा में भीषण हादसा हुआ है। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ,सोमवार की भोर में दिल्ली के अधिवक्ता की पत्नी और दो बच्चों सहित मौत हो गई। पूरा परिवार कुंभ से लौट रहा था। फतेहाबाद क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर की जाली तोड़ते हुए दूसरी तरफ चली गई। आगरा की तरफ से आ रही डीसीएम ने कार में जबरदस्त टक्कर मारी। पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह झपकी मानी जा रही है। अधिवक्ता मूल रूप से बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे। मोतिहारी खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की है। इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि किलोमीटर 31 पर हादसा हुआ। सुभाष पार्क, गली नंबर तीन उत्तर नगर (दिल्ली) निवासी दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ओमप्रकाश आर्य (42) अपनी पत्नी पूर्णिमा (34), बेटी आहना (12), बेटा विनायक (04) के साथ कुंभ से लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई। सामने से आ रही डीसीएम से जबरदस्त टक्कर हुई। हादसा इतना भीषण का था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पूरे परिवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के चलते लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।

कार से उछलकर दूर गिरे पिता-पुत्र

हादसा इतना भीषण था कि अधिवक्ता ओमप्रकाश और उनका बेटा विनायक कार से उछलकर दूर जाकर गिरे। दोनों बुरी से जख्मी थे। खून से लथपथ थे। कोई मदद को आता इससे पहले दम तोड़ दिया। वहीं पूर्णिमा और उनकी बेटी कार में ही फंस रहे गए थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस और यूपीडा की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों को बाहर निकालने में करीब बीस मिनट का समय लगा।

आधा घंटे तक लगा रहा जाम

प्रयागराज में कुंभ चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग कुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। इस वजह से लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक पहले की तुलना में ज्यादा है। रात को जब हादसा हुआ तो जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक वाहन रुके रहे। इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस और यूपीडा की टीम ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया। उसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

अचानक बनाया था प्रोग्राम

दर्दनाक हादसे की सूचना पर दिल्ली से अधिवक्ता ओमप्रकाश के साले चंदन कुमार आगरा आए थे। उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह और जीजा मूलत: मोतिहारी (बिहार) के निवासी हैं। शनिवार और रविवार को दो दिन का अवकाश था। बहन और जीजा ने अचानक कुंभ स्नान का प्रोग्राम बनाया। अपनी निजी कार से जीजाजी बच्चों और बहन के साथ प्रयागराज गए थे। कुंभ स्नान के बाद रविवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में मौत ने झपट्टा मारा।

इधर, घटना की जानकारी मोतिहारी में मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। उनके पिता वीर श्मसेर सिंह सेवानिवृत शिक्षक हैं। वे सेवानिवृत होने के बाद घोड़ासहन में रहते हैं। जबकि बड़ा पुत्र अरविंद सिंह आदापुर में रहते हैं। जबकि मंझला भाई आनंद कुमार मोतिहारी शहर के मठिया में रहते हैं।

तीन भाई में ओम प्रकाश आर्य सबसे छोटे थे। मां का देहांत हो चुका है। वहीं, चिरैया स्थित गांव पिरारी में परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पिता अपने मंझले पुत्र के घर पर मोतिहारी पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पुत्र से रात 12 बजे तक बात हुई। रात ढाई बजे पुलिस का घटना को लेकर फोन आया था। पूरा परिवार शोकाकूल है। शव पोस्टमार्टम के बाद मोतिहारी लाया जाएगा।

प्रतापगढ़ में भी दो की मौत,13 घायल

वहीं, प्रयागराज से सटे प्रतापगढ़ जिले के कोहदौर क्षेत्र में भी सोमवार सुबह प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि कोहदौर क्षेत्र के छिड़ा गांव के पास प्रयागराज से अयोध्या जा रही कार विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में मैनपुरी जिला निवासी एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गयी। घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जिसमे से छह को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुयी है। हादसे का कारण चालक को झपकी लगना बताया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें