931वीं रैंक प्राप्त करने वाली साधना को डीएम ने किया सम्मानित
Kausambi News - कौशाम्बी जिले की बेटी साधना दिवाकर ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहले प्रयास में 931वीं रैंक प्राप्त की। उन्हें डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्मानित किया और कहा कि उन्होंने जनपद का नाम रोशन किया है।...

संघ लोक सेवा आयोग की सर्वोच्च परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में 931वीं रैंक प्राप्त करने वाली जिले की बेटी साधना दिवाकर पुत्री गिरधारी लाल निवासी महमूदपुर को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अपने कार्यालय कक्ष में पुष्प गुच्छ देने के बाद साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साधना को सम्मानित करते हुए डीएम ने कहा कि आपने पहले ही प्रयास में आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है। कौशाम्बी जिले की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनकर उभरी हैं। आपसे सीख प्राप्त कर आगे भी इसी तरह की परीक्षाओं में जिले की बालिकाएं सफलता प्राप्त करेंगी। उन्होंने साधना दिवाकर से अपने अनुभव साझा किया। इस दौरान साधना दिवाकर ने भी डीएम से कैडर सम्बन्धित कई जानकारी प्राप्त किया। अंत में डीएम ने हौंसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।