Weather Turned Scorching with Temperatures Reaching 40 Degrees 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, गर्म हवाओं ने झुलसाया, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWeather Turned Scorching with Temperatures Reaching 40 Degrees

40 डिग्री पर पहुंचा पारा, गर्म हवाओं ने झुलसाया

Firozabad News - मंगलवार से मौसम में बदलाव आया है। तापमान 40 डिग्री पर पहुंचने से लोग गर्मी से परेशान हैं। तेज धूप ने दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा बना दिया। कूलर में भी लोग गर्मी से बेहाल हैं। शाम चार बजे तापमान 39...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 14 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
40 डिग्री पर पहुंचा पारा, गर्म हवाओं ने झुलसाया

मंगलवार से मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। पारा 40 डिग्री पर पहुंचने से घरों में मौजूद लोग भी गर्मी से बेहाल दिखाई दिए। तेज धूप दोपहर में लोगों को झुलसाते हुए दिखाई दी। दोपहर में तल्ख धूप एवं गर्म हवाओं के चलते राहों पर भी सन्नाटा रहा। वहीं घरों में कूलर में भी लोग गर्मी से परेशान दिखाई दिए। शाम चार बजे भी हाल यह था कि तापमान 39 डिग्री पर था। सांझ ढलने के बाद भी गर्मी के तेवर कम नहीं हुए। गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों बादल छाने से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल रहा है।

मंगलवार सुबह से ही धूप काफी तल्ख थी। सुबह दस बजे तक हाल यह था कि घर से बाहर निकलने वालों को गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर होने के साथ में धूप तल्ख होती गई तो इसके साथ में पारा भी चढ़ते हुए 40 डिग्री पर पहुंच गया। इसके चलते लोग परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।