Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़We are sad that he escaped again said Okendra Rana of Karni Sena after attack on SP MP Ramji Lal Suman Akhilesh yadav

हमें दुख है कि वह फिर बच गया, सपा सांसद सुमन पर हमले के बाद बोले करणी सेना के ओकेंद्र राणा

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ में हुए हमले की जिम्मेदारी करणी सेना के युवा अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने लेते हुए कहा कि दुख है कि एक बार फिर वह बच गया है। ओकेंद्र ने इस बार अखिलेश यादव पर भी आपत्तिजनक बातें कहीं। कहा कि जब तक तोड़ेंगे नहीं छोड़ेंगे नहीं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
हमें दुख है कि वह फिर बच गया, सपा सांसद सुमन पर हमले के बाद बोले करणी सेना के ओकेंद्र राणा

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ में हुए हमले की जिम्मेदारी क्षत्रिय करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने ले ली है। ओकेंद्र राणा ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यहां तक कहा कि हमें दुख कि वह (रामजी लाल सुमन) एक बार फिर बच गया है। रामजी लाल सुमन पर हमला करने वालों की ओकेंद्र राणा ने तारीफ भी की। ओकेंद्र ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया है। ओकेंद्र ने सुमन पर हमले को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा भी किया।

ओकेंद्र ने कहा कि हमें कुछ मिनट पहले ही पता चला कि वह निकलने वाले हैं। हमने तुरंत अपनी टीम को एक्टिव कर दिया। अगर हमें एक दो घंटा पहले पता चल जाता तो आपको कुछ और अच्छा सुनने को मिलता। हमारा एक ही मकसद है, जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। चाहे अखिलेश हों, सुमन हों या सपा का कोई भी हो। जो भी हमारी रडार पर आएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जब तक सपा को घुटने नहीं टिकवा देंगे, तब तक नहीं मानेंगे।

ये भी पढ़ें:सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

रामजी लाल सुमन पर आगरा से बुलंदशहर जाते समय हमला हुआ है। गभाना टोल प्लाजा के पास उनके काफिले में शामिल गाड़ियों पर टायर और पत्थर फेंके गए। इस दौरान भागने के प्रयास में कई गाड़ियां आपस में भी टकरा गई हैं। इस हमले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर हुए हमले में भी ओकेंद्र राणा ही मुख्य अभियुक्त है। 12 अप्रैल को आगरा में हुए सम्मेलन में भी ओकेंद्र मंच पर मौजूद था लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

ये भी पढ़ें:भाजपाई भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे, सुमन पर हमले से बिफरे अखिलेश यादव

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए ओकेंद्र राणा ने कहा कि अलीगढ़ के गभाना टोल पर सपा के सांसद सुमन पर जो हमला हुआ है, वह सक्रिय करणी सेना के परिवार के साथियों के द्वारा किया गया है। हम इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। लेकिन दुख इस बात का है कि वह (रामजी लाल सुमन) एक बार फिर बच गया है। केवल कुछ गाड़ियां टूट पाई हैं। प्रशासन उसे हर बार बचा लेता है। इस बार फिर प्रशासन ने उसे बचा लिया है।

ओकेंद्र ने कहा कि हम प्रशासन से यह निवेदन करते हैं कि सांसद को बार-बार न बचाएं। इन्होंने हमारे एक महापुरुष ही नहीं समस्त हिंदुओं को गद्दार बोला है। सांसद सुमन को देशद्रोही कहते हुए ओकेंद्र ने कहा कि कोई हम लोगों को गद्दार बोलता है तो ऐसे लोगों की सुरक्षा नहीं होनी चाहिए। इस बार दो-चार गाड़ियां ही टूटी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें