लापरवाही पर आईटीआई प्रधानाचार्यो का वेतन रोकने के निर्देश
Shamli News - मंगलवार को विकास भवन सभागार में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्यमियों की बैठक हुई। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में हिण्डन नदी...

विकास भवन सभागार में मंगलवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्यमियों की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए हिण्डन नदी का स्वच्छ अविरल प्रवाह सुनिश्चित के लिए समीक्षा करते हुए संबंधित से की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और निर्देशित किया। समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2025-26 एकल खिड़की योजना/निवेश मित्र योजना की भी समीक्षा कर सरकारी अनुदान परक विभागीय योजनाओं यथा एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति जानते हुए कड़ी फटकार लगाई।
विभागीय अधिकारियों को बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना में प्रगति के निर्देश दिए। बैठक में नेप्स योजना में इकाइयों को लाभ दिलवाने के संबंध में आईटीआई के प्रधानाचार्य की लापरवाही को लेकर जब तक समाधान ना हो उसका वेतन रोकने के निर्देश दिए। उद्यमी अंकित गोयल ने औद्योगिक का स्थान से पूर्वी यमुना नहर तक 3 किलोमीटर तक की नाले की पाइपलाइन बार-बार चौक होने की समस्या को बताया। डीएम ने बुधवार को सभी अधिकारियों के साथ खुद सर्वे करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सीडीओ विनय कुमार तिवारी, उपायुक्त उधोग जेस्मिन, आशीष जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।