Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsYouth Injured by Accidental Gunshot While Filming with Illegal Firearm in Bhatahi
रील बनाने के दौरान चली गोली से युवक घायल
डुमरी कटसरी में एक युवक सुबोध कुमार घायल हो गया जब वह अपने दोस्त के साथ अवैध देशी कट्टा लेकर मोबाइल से रील बना रहा था। अचानक कट्टा फायर हो गया और गोली उसके पैर में लगी। घायल का इलाज निजी अस्पताल में...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 14 May 2025 01:31 AM

डुमरी कटसरी। श्यामपुर भटहां थाना के भटहां स्कूल मोड के समीप रील बनाने के दौरान चली गोली से एक युवक घायल हो गया। घटना मंगलवार की है। घायल सुबोध कुमार भटहां गांव का निवासी है। अपने दोस्त के साथ अवैध देशी कट्टा लेकर वह मोबाइल से रील बना रहा था। इसी दौरान अचानक देशी कट्टा फायर हो गया। कट्टा से निकली गोली सुबोध के पैर में जा लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। घायल का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानवीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।