Harassment Attempt at Physical Academy in Narhan Leads to Police Report नरहन में छेड़खानी और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsHarassment Attempt at Physical Academy in Narhan Leads to Police Report

नरहन में छेड़खानी और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

विभूतिपुर के नरहन में फिजिकल एकेडमी में प्रशिक्षित लड़कियों के साथ मनचलों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। संचालक ने स्थानीय थाना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
नरहन में छेड़खानी और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

विभूतिपुर। नरहन में फिजिकल एकेडमी में मनचलों ने ट्रेनिगं ले रही लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दी। मामले को लेकर संस्था के संचालक नरहन वार्ड-4 निवासी प्रदुमन कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 5 को नामजद एवं तीन चार अज्ञात को आरोपित किया है। घटना के संबंध में संचालक के द्वारा बताया गया है कि एक मई की सुबह सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों को ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी क्रम में एक आरोपी छेड़खानी की दृष्टि लड़कियों को गलत कमेंट एवं इशारा कर रहा था। इसका विरोध करने पर मारपीट किया।

गाली- गलौज करते हुए लड़कियों के साथ लोक लज्जा भंग करते हुए लड़कियों एवं मेरे साथ मारपीट किया तथा अपहरण करने एवं जान मारने की धमकी देने लगा। पुन: धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब लड़की लोग बचाने आई तो हथियार निकाल कर जान मारने की नीयत से धमकाने लगा तथा फोन कर उपर्युक्त नमक सभी को बुलाकर मारपीट करने लगा। किसी तरह जान बचाकर मैं वहां से भागा। इसके बाद वे लोग मेरे घर पर जाकर मेरे दादाजी एवं मां के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया एवं जान मारने की धमकी दी। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।