जेनरेटर नहीं चलने पर 7 घंटे भूखे प्यासे परेशान रहे दूर दराज से पहुंचे छात्र जेनरेटर नहीं चलने पर 7 घंटे भूखे प्यासे परेशान रहे दूर दराज से पहुंचे छात्र
मुंगेर के छोटी केलाबाड़ी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में मंगलवार को छात्रों को 7 घंटे तक बिजली की कमी के कारण परेशान होना पड़ा। कई छात्र अपने सर्टिफिकेट में सुधार कराने आए थे, लेकिन...

मुंगेर, निज संवाददाता। शहर के छोटी केलाबाड़ी में स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को मार्कशीट, सर्टिफिकेट में सुधार, खोया माइग्रेशन प्राप्त करने शेखपुरा, खगड़िया, बरबीघा, बेगूसराय सहित दूर दराज से पहुंचे छात्र बिजली आपूर्ति नहीं रहने और जेनरेटर नहीं चलने के कारण 7 घंटे तक भूखे प्यासे परेशान रहे। छात्र खगड़िया निवासी सरगुन कुमार, बेगूसराय निवासी राकेश कुमार, बरबीघा से पहुंचे आशुतोष सहित अन्य ने बताया कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए वे लोग अपने अपने सर्टिफिकेट प्राप्त करने और सर्टिफिकेट में सुधार कराने आए हैं। लेकिन सुबह से बिजली नहीं है, कार्यालय में जेनरेटर की सुविधा है, परंतु जेनरेटर नहीं चल रहा है।
काउंटर पर बताया गया कि बिजली आने या जेनरेटर चलने पर ही कम्प्यूटर चलेगा और तभी रशीद कट पाएगा। इस संबंध में कार्यालय के प्रधान क्लर्क राम प्रवेश चौधरी ने बताया कि जेनरेटर चलाने का प्रयास किया गया लेकिन हर दो मिनट पर पावर कट हो जा रहा है। कार्यालय के सहायक सचिव अभय शंकर के अवकाश पर रहने के कारण बिजली आपूर्ति का वैकल्पिक इंतजाम नहीं हो पाया। हालांकि प्रधान क्लर्क ने बताया कि बच्चों की परेशानी को देखते हुए लाइन आने पर देर शाम तक सभी बच्चों का रशीद काटा जाएगा। किसी बच्चे को बिना रशीद कटाए नहीं लौटने दिया जाएगा। ----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।