मेहसौल में एक दिन में दो बाइक की चोरी, केस दर्ज
सीतामढ़ी में मेहसौल थाना क्षेत्र के नाहर चौक और शांति नगर चौक से दिनदहाड़े दो बाइकों की चोरी हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एक बाइक राजकुमार शर्मा के बेटे की थी, जबकि दूसरी बाइक मोहम्मद...

सीतामढ़ी, संवाद सूत्र। मेहसौल थाना क्षेत्र के नाहर चौक एवं शांति नगर चौक से दिनदहाड़े दो बाइकों की चोरी हो गयी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। घटना दोपहर एक बजे की है। शहर के शांति नगर स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक कर्मी राजकुमार शर्मा के पुत्र करण कुमार की ऑफिस के बाहर से ही गाड़ी चोरी हो गई है। वहीं दुसरा मामला रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद शहजाद की बाइक चोरी हुई है। वे शहर के नाहर चौक के समीप एक निजी क्लिनिक में पत्नी का डिलेवरी कराने के लिए आया था।
मामले में मेहसौल थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।