बीएसएनएल नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान
Jaunpur News - सतहरिया और मुंगराबादशाहपुर में रविवार से बीएसएनएल नेटवर्क खराब है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। उद्यमियों ने बताया कि नेटवर्क न होने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उच्च अधिकारियों से...

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर व सतहरिया में रविवार से बीएसएनएल नेटवर्क खराब है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। उद्यमी सुनील यादव ने बताया है कि बीएसएनएल का नेटवर्क न होने से काफी फजीहत उठानी पड़ रही है। बैंकों से मैसेज व ऑनलाइन लेन देन नहीं हो पा रहा है। बातचीत भी नहीं हो पा रही है। अनिल विश्वकर्मा, जोगेन्द्र यादव, अशोक कुमार ऊमर वैश्य आदि ने विभाग के उच्चाधिकारियों से नेटवर्क ठीक करवाने की मांग की है। इस संबंध में मछलीशहर दूर संचार विभाग के एसडीओ आर पी सिंह ने बताया है कि टावर में हार्डवेयर की खराबी आ गई है, जिसे ठीक करवाकर नेटवर्क बहाल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।