Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDeteriorating Condition of Chandapur Road in Wazirganj Residents Demand Urgent Repairs

चंदापुर नगरी जाने वाली सड़क बदहाल, गड्ढे ही गड्ढे

Gonda News - वजीरगंज में चंदापुर नगरी जाने वाली सड़क वर्षों से बदहाल पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना विकास समिति द्वारा बनाई गई यह सड़क और पुल, जो सालभर पहले टूट गया, की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 4 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
चंदापुर नगरी जाने वाली सड़क बदहाल, गड्ढे ही गड्ढे

वजीरगंज। क्षेत्र में अयोध्या- गोण्डा हाईवे से चन्दापुर नगरी जाने वाली सड़क का निर्माण वर्षो पहले गन्ना विकास समिति ने कराया था। मरम्मत और देखरेख के अभाव में यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इसी सड़क पर शीरपुरवा के पास पुल को भी 55 वर्ष पहले गन्ना समिति ने बनावाया था जो सालभर पहले टूट गया। सड़क और पुल को बनवाने के लिए गांव के लोगों ने प्रदर्शन भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वजीरगंज क्षेत्र में चंदापुर नगरी जाने वाली सड़क वर्षों से है बदहाल पड़ी हुई है। चंदापुर नगरी जाने वाली सड़क की दुर्दशा से चाईपुरवा, झाऊ पुरवा, पोखईपुरवा, पहाड़ पुरवा, साहपुरवा, लक्ष्मणपुर, नगरी, महंगुमनिहार, शीर पुरवा, गढ़ौवा के लोग गड्ढे में हिचकोले खा रहे हैं । इन गांवों को जाने के लिए यही एक मात्र मार्ग है। सड़क निर्माण को लेकर चंदापुर पूरे शीर निवासी पाटेशवरी प्रसाद पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, सुनील श्रीवास्तव, सैयद अली ने बताया कि 40 पूर्व बनी सड़क का कोई पुरसाहाल नहीं है। वहीं, नगरी निवासी बृजेश सिंह ने बताया कि सड़क से चार हजार से अधिक लोगों का आवागमन होता है। दुख की बात है कि इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा । यहीं के गद्दे वर्मा ने शीघ्र सड़क की मरम्मत की मांग की है। प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने बताया गन्ना विकास समिति द्वारा निर्मित सड़क को अन्य विभाग या मद से मरम्मत नहीं की जा सकती। सड़क मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक से आग्रह किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें