खोखे का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव टियाला बाईपास स्थित एक खोखे को चोरों ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव टियाला बाईपास स्थित एक खोखे को चोरों ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव टियाला निवासी सतेंद्र कुमार ने बताया कि उनका टियाला बाईपास के पास खोखा है। 15 मई की शाम वह खोखे को बंद कर अपने घर आ गए थे। देर रात में चोरों ने उनके खोखे का ताला तोड़कर इसमें रखी एक हजार रुपये की नगदी समेत गुटखा, शीतल पेय व हजारों रुपये का अन्य सामान चोरी कर ले गए।
शुक्रवार की सुबह खोखे पर पहुंचने पर उन्हें चोरी की घटना का पता चला। आसपास के लोगों से जानकारी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने चौकी पर पहुंचकर खोखे में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पुलिस ने खोखे पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल भी की थी। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।